देहरादून

उत्तराखंड में घटी भारत के राजनीतिक इतिहास की ऐतिहासिक घटना, पढ़ने के लिए जल्दी से क्लिक करें

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष , ज़िला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष एक मंच पर, महिला बूथ अध्यक्ष ने की अध्यक्षता

देहरादून । देश के राजनीतिक इतिहास में आज पहली बार हुआ जब देश व विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहाँ बूथ कमेटी के कार्यक्रम में सहभागिता की और मंच पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, ज़िला अध्यक्ष सीता राम भट्ट, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल ,व बूथ अध्यक्ष सोनिया वर्मा उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष सोनिया वर्मा ने की ।
यह दृश्य आज शास्त्री नगर काँवली में आयोजित बूथ कमेटी की बैठक का था।इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार , सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख विधायक हरबंस कपूर प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी उपस्थित थे।

बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी वैचारिक आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है, हमारी पार्टी वर्ग जाति धर्म की राजनीति नही करती जैसे कि अन्य दल करते है । हम सामाजिक समरसता से काम करतेहै। उन्होंने कहा कि मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाने का महत्वपूर्ण काम बूथ कमेटी करती है।हमारे कार्यकर्ताओं को आडंबर से बचते हुए समरसता व सामूहिक प्रयासों से काम करना चाहिए । उन्होंने ने कहा कि बूथ महत्वपूर्ण है, हमने बूथ जीत तो चुनाव जीता।उंन्होने कहा कि अन्य सभी दल परिवार तक सीमित हो गयें है, जबकि हमारी पार्टी स्वयं में परिवार है।यह हमारी ही पार्टी में देखा जा सकता है कि बूथ का कार्यकर्ता उच्च पद तक जा सकता है, उंन्होने कहा कि यह हमारी पार्टी ताकत है कि मंच पर अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम भी नही है तो वह भी नीचे बैठकर बूथ अध्यक्ष की बात को सुनने की क्षमता रखता है,हमारी पार्टी की विशेषता है कैडर ओर कैडर बूथ की ही संरचना से ही बनता है, यह छोटी बात नही है कि इस बूथ की अध्यक्ष एक महिला है यह भाजपा में ही दिखता है कि देश की 50%आबादी महिलाओं की होते हुए उनको प्रतिनिधित्व देते है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रेमनगर कांवली मंडल के बूथ कार्यकर्त्‍ता व पन्ना प्रमुखों को संबोधित करते हुए बूथ जीतो चुनाव जीतो का मूलमंत्र दिया। कहा मेरे लिए बूथ अध्यक्ष पार्टी में सबसे महत्वपूर्ण पद हैं।

मैं बूथ अध्यक्ष को सुनने के लिए जमीन में भी बैठने को तैयार रहता हूं। देश में वर्तमान दौर में लगभग सभी पार्टियां परिवारवाद से घिरी हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद को महत्व देकर आगे बढ़ रही है। भाजपा विचारधारा से प्रेरित होकर देश के करोड़ों लोगों को जोडऩे का काम कर रही है।रविवार दोपहर को शास्त्रीनगर स्थित वार्ड 19 के दीनदयाल सभागार में बूथ समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बूथ कार्यकत्र्ताओ व पन्ना प्रमुखों से सीधा संवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *