Uncategorized

पहाड़ी थीम पर बने होमस्टे भवन, जिलाधिकारी ने दिये आवेदकों व अधिकारियों को निर्देश।

ऊखीमठ :- (लक्ष्मण सिंह नेगी)  पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन रोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे विकास योजना के अंतर्गत आवेदकों का चयन प्रक्रिया हेतु ज़िला अनुश्रवण समिति की बैठक जिला कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

 

बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल के द्वारा बैठक का शुभारंभ करते हुए गत वर्ष के लक्ष्य के संबंध मैं अवगत कराया गया कि गत वर्ष वाहन मद में शत प्रतिशत पूर्ति की गई और गैर वाहन मद में चार धाम योजना प्रोजेक्ट व अन्य कारणों से लक्ष्यों की पूर्ति कर पाना संभव नहीं हो पाया ।

आज दिनांक 19-8-2020 को आहुत बैठक मे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में गैर वाहन के अन्तर्गत किसी भी आवेदक के द्वारा आवेदन नहीं किया गया एवं वाहन मद में 8 आवेदकों के द्वारा आवेदन किया गया इसके अतिरिक्त दीनदयाल उपाध्याय ग्रह आवास होमस्टे विकास योजना के अंतर्गत 5 आवेदकों के द्वारा आवेदन किया गया था जिन्हें आज जिला अनुश्रवण समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। उक्त आवेदन पत्रों का निरीक्षण एवं परीक्षण करने के उपरांत वाहन मद में 07 एवं होम स्टे योजना के अंतर्गत 5 आवेदकों को वित्त पोषण हेतु योजना के अंतर्गत चयन किया गया।

जिलाधिकारी ने उक्त पत्रावलियों को संबंधित बैंक शाखाओ को वित पोषण हेतु तत्काल भेजे जाने व होमस्टे योजना के अंतर्गत बनाये जाने वाले होम स्टे को पहाडी थीम पर बनाये जाने हेतु ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी व आवेदकों को निर्देश दिए। साथ ही उपस्थित लीड बैंक अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधियों को बैंको को भेजी जाने वाली पत्रावलियों पर अपने स्तर पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक मेंसीडीओ मनविंदर कौर, लीड बैंक अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा, नाबार्ड के प्रबंधक अभिनव कापरी, महाप्रबंधक उद्योग एच ऐस हटवाल परिवहन कर अधिकारी सुंदर लाल एवं बैंकों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *