अस्पतालों के दावों का समय से हो निस्तारण: डॉ. धन सिंह रावत
– आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
– एसजीएचएस में बजट की समस्या के समाधान पर चर्चा
देहरादून: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण: आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक में माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयुष्मान योजना के सेवा प्रदाता अस्पतालों के दावों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्वतीय जिलों में संचालित अस्पतालों को आयुष्मान की ओर प्रोत्साहित करने के प्रयास भी जरूरी हैं।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आयुष्मान योजना आम लोगों के जीवन से जुड़ी है। इसे बेहतर तरीके से चलाने के लिए सभी को गंभीरता से काम करना होगा। उन्होंने अस्पताल से आने वाले उपचार दावों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। मंत्री ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना में बजट की स्थिति स्पष्ट करने के लिए वित्त अधिकारियों के साथ फिर से संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने परिवार रजिस्टर से आयुष्मान कार्ड बनाने की औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बैठक में आयुष्मान का संतुलित पैकेज मास्टर तैयार करने, पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों को प्रोत्साहित करने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी, निदेशक वित्त अभिषेक आनंद आदि मौजूद रहे।