पान कैसे बढ़िया होगा बिना गुलुकंद, देश का भट्टा बैठेगा, जब हम पालेंगे जयचंद”
” घर का भेदी, लंका ढाए “:
दोस्तों मिलिए उमर अब्दुला सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुरिंदर चौधरी से।ये पहले भाजपा में थे। ये हिंदू हैं, हिंदू मेजॉरिटी क्षेत्र से जीत कर आए हैं, भाजपा के स्टेट चीफ को हराकर।
सुरिंदर चौधरी (Surinder Choudhary) को डिप्टी सीएम बनाया गया है। सुरिंदर चौधरी ने नौशेरा से रविंद्र रैना को चुनावी मैदान में हराया था। सुरिंदर चौधरी को 35069 वोट मिले थे, तो वहीं रविंद्र रैना को सिर्फ 27250 वोट मिले थे। बता दें कि नेकां-कांग्रेस गठबंधन के अकेले हिंदू विधायक सुरेंद्र चौधरी को रविंद्र रैना जैसे दिग्गज नेता को हराने का मिला इनाम डिप्टी सीएम के रूप में दिया गया था।
जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सुरिंदर चौधरी जम्मू-कश्मीर के जाने-माने हिंदू नेताओं में से एक हैं। वह महबूबा मुफ्ती के बेहद करीबी माने जाते थे। वह जम्मू कश्मीर राज्य विधानपरिषद के सदस्य भी रहे हैं।
सुरिंदर चौधरी (Surinder Choudhary) ही वो हिंदू है जिसने कल आर्टिकल 370 के खिलाफ जम्मू कश्मीर असेंबली में मोशन पेश किया ….समझिए …यह वही जयचंद टाइप हिंदू है जिनकी वजह से किले का दरवाजा अन्दर से खुलता है। इनको सिर्फ अपना फायदा देखना होता है, धर्म और देश का नहीं…. देश और धर्म इनके लिए कोई मायने नहीं रखता।
दोस्तों, उपरोक्त सभी को पढ़कर अब आप कल्पना करें कि हिंदुओं का भविष्य कितना अधिकार में है। जब अपने ही परिवार में है जयचंद पल रहे हो तो अपना घर कैसे बच सकता है? अभी भी समय है चेत जाओ नहीं तो बहुत देरी हो जाएगी जो और भारतवर्ष को बचाने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे।
हिमांशु नौरियाल
प्रदेश अध्यक्ष
सैन्य प्रकोष्ठ
जनता दल यूनाइटेड
( नीतीश कुमार)
सलाहकार,
दून बॉलीवुड अभिनय
स्कूल और फिल्म वर्ल्ड