हल्द्वानी में भीषण सड़क दुर्घटना, कार पेड़ पर टकराई ,2 की मौत 3 घायल
हल्द्वानी, 13 फरवरी 2021। हल्द्वानी के गौलापार में चोरगलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दानीबंगर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना का समाचार है। दुर्घटना में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उनका हल्द्वानी के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के रहने वाले 5 लोग शुक्रवार देर रात्रि स्कॉर्पियो कार से लखीमपुर से भीमताल जा रहे थे। इस दौरान दानीबंगर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चोरगलिया पुलिस ने सभी 5 घायलों को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त राजू और अवधेश के रूप में हुई है। जो लखीमपुर के रहने वाले हैं बाकी तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।