उत्तरकाशी से वाया देहरादून होते हुए नेपाल जा रहे पति बीबी को बस में छोड़ बीच बाजार पहुंच गया मयखाना, फिर क्या पढ़िए पूरी खबर

Spread the love

 

 

देहरादून:- उत्तरकाशी से नेपाल के लिए देहरादून के लिए रवाना हुए पति पत्नी, लेकिन विकास नगर पहुंचते ही पति को मयखाना दिख गया और बहाने से बस से उत्तर कर पहुँच गए शराब के ठेके पर इतने में पत्नी की आंख लग गई और पहुँच गई देहरादून, इधर पति ने इतनी शराब  गटक ली की न होस रहा न हवास ओर पड़ गए रोड के किनारे चिरनिंद्रा में, वो तो भला उस व्यक्ति का जिसने पुलिस को सूचना देकर उसका समय पर रेस्कयू करवा दिया वरना, कोई भी चोर उचक्का उसकी जेब पर कई महीने की मजदूरी की कमाई पर हाथ साफ कर सकता था।।

सूचना पर चीता कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी विकासनगर ले गए। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उस व्यक्ति का उपचार किया गया। उक्त व्यक्ति को चौकी लाया गया। परंतु उक्त व्यक्ति अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था।

उक्त ब्यक्ति की जेब की तलासी के दौरान मिले 96000 हजार रुपये ओर मोबाइल अपने कब्जे लेकर पुलिस ने मोबाइल में दर्ज उनके पत्नी से बात किया और पूछताछ में पत्नी ने बताया कि हम लोग उत्तरकाशी से देहरादून के लिए बस से चले थे जहाँ से हमे अपने घर नेपाल जाना था ,  लेकिन विकास नगर में काफी देर बस रुकने पर ओर लंबा सफर से थकान के कारण मेरी आँख लग गई और मेरा पति कब बस से उतर गया मुझे पता नही चला और में देहरादून पहुँच गई और जब देहरादून पहुंचकर मेरे साथ मेरा पति नहीं मिला तो में घबरा गई और में पति के नम्बर पर  कई बार फोन किया लेकिन कोई उत्तर नही मिला, लेकिन तभी  आपका फोन आ गया ओर में वापिस विकास नगर पहुंच गई,

उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कुमार पुन्न पुत्र मैंतो ग्राम राती जिला रोल्पा नेपाल हाल निवासी ग्राम साकरी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी बताया जिसके पास कुल ₹96000 पाए गए उक्त व्यक्ति की पत्नी सुनपरा दोनों को रात्रि वक्त होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से खाने और रहने की व्यवस्था कर होटल में रुकवाया गया। आज दिनांक 16.11. 22 को कुमार उपरोक्त व उसकी पत्नी को उनके पैसे 96000 रुपए देकर सकुशल उनके घर रवाना किया गया। उक्त व्यक्ति की पत्नी द्वारा विकास नगर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा बताया कि सर यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो मेरा पति नशे की हालत में यह रकम कहीं खो देता। यह हमारी कई महीनों की मजदूरी की कमाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://stg-ecommerce.gehealthcare.com/

https:https://grupoeditorialquimerica.com/wp-includes/rtp-slot-live/

https://todopazar.com/slot-bonus/

https://junex.com/slot-bonus-100/

https://greenwichvillagevabeach.com/slot-bonus/

https://www.designerds.be/slot-bonus/

https://www.joo-ls.be/wp-includes/slot-bonus-gacor/

https://europeandemocracylab.org/wp-includes/slot-bonus/