CM धामी है तो मुमकिन है, लखनऊ में रह रहे अपने उत्तराखंड वासियो की सुविधा के लिए भारत सरकार से माँग ली यह मांग,
प्रतिनिधि लखनऊ अशोक असवाल
देहरादून/ लखनउ:– (उमाशंकर कुकरेती)
उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 18 नवम्बर को दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव लखनऊ के समापन के दौरान लखनऊ में निवास कर रहे उत्तराखण्ड के प्रवासियों एवं श्री भरत सिंह बिष्ट, महासचिव, उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा लखनऊ से रामनगर एवं लखनऊ से कोटद्वार तक के लिए ट्रेन चलाये जाने हेतु अनुरोध का संज्ञान लेते हुए आज उक्त मांग को रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ,भारत सरकार के आगे रखते हुए अनुरोध किया कि लखनऊ में निवास कर रहे उत्तराखण्ड के प्रवासियों की उक्त सानुरोध प्रबल मांग को देखते हुए लखनऊ से रामनगर एवं लखनऊ से कोटद्वार के लिए ट्रेन चलाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का आग्रह किया,