Uncategorized

सब्जी वाले ने सब्जी के साथ मिर्च फ्री नही दी तो महिला ने कर दिया हंगामा।

हरियाणा:-हिसार के वाल्मीकि चौक और तेलियन पुल के पास सब्जी वाले के साथ मारपीट कल शाम को होने के बाद सब्जी वालों ने किया हड़ताल और पुलिस के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करते हुए। तेलियान पुल मार्केट में शुक्रवार देर शाम काे सब्जी खरीदने आई महिला काे सब्जी के साथ फ्री मिर्च न देने पर हुई बहस बड़े विवाद में बदल गई। गुस्साई महिला ने उस वक्त न ताे सब्जी खरीदी और न ही वहां रुकी। दस मिनट बाद वह अपने साथ कुछ युवकाें काे लेकर पहुंची और रेहड़ी लगाकर सब्जी बेच रहे महेंद्र पर हमला कर सिर फाेड़ डाला। विरोध में पूरा दिन रेहड़ी मार्केट बंद रही। रेहड़ी यूनियन तेलियान पुल के पदाधिकारियाें ने ऐलान किया है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हाेंगे यहां लगने वाली सवा 2 साै रेहड़ियाें पर सब्जी व फल नहीं बेचे जाएंगे। इस मामले में राजीव उर्फ छाेटू व राेबिन काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मगर यूनियन सभी आराेपियाें की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी है। गल्ले से सात हजार रुपये गायब महेंद्र ने बताया कि गल्ले से सात हजार रुपये गायब हाे गए। हमलावर जाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। तेलियान पुल मार्केट के प्रधान ने कहा कि एसएचओ मार्केट भी आए थे मगर उन्हाेंने सभी आराेपियाें की गिरफ्तारी की मांग की है। मामले काे लेकर मेयर व वार्ड चार के पार्षद काे भी सूचना दे दी गई है। ऐलान- गिरफ्तारी के बाद खुलेगा बाजार रेहड़ी यूनियन तेलियान पुल मार्केट के प्रधान महेश वर्मा ने कहा कि हमारे साथी के साथ नाइंसाफी हुई है। उन्हाेंने हाथ तक जाेड़े मगर महिला जिन 10-12 युवकाें काे साथ लेकर आई वे उनके साथ मारपीट करते रहे। हमारी मांग है कि सभी आरोपी गिरफ्तार हाे। जब तक सभी आराेपी गिरफ्तार नहीं हाेंगे तेलियान पुल रेहड़ी मार्केट बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *