स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह रेसकोर्स देहरादून में अगर आप शामिल होना चाहते है, अपना E-Pass अवश्य बना ले,,
देहरादून जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रेसकोर्स में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में सम्मिलित होने के लिए आम जनमानस को जिला प्रशासन की वेबसाइट https://dehradun.nic.in/
पर दिये गये लिंक पर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुलिस लाइन में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत वेबसाई- पर पंजीकरण कराने वाले प्रथम 200 व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा एवं बगैर पंजीकरण कराये किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा के दृष्टिगत समारोह स्थल पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।