आगर आपको भी 8 करोड़ RBI क़ी ओर से मिलेगा, बदले में 19900 देने होंगे,, ऐसे मेल व मेसेज आये तो, उसे गलती से भी नही खोले।
आज जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक लेन देन में ज्यादा होने लगा है । उसी से ठगी के मामले भी बढ़ने लगे है। हर स्टेट ने इन अपराधों को रोकने के लिए अलग से ही नया साइबर क्राइम सेल ओपन किये है। ओर वे भी कुछ ही मामलों में आपकी सहायता कर सकते है। क्योंकि साइबर क्राइम विदेशो से भी ज्यादा होते है।
जबकि साइबर सेल सबको चेतावनी व सलाह देते है लेकिन कोई इन बातों पर ध्यान नही करता ओर लूटते रहते है।
इन दिनों साइबर ठग काफी सक्रिय हैं। कोई केवाईसी अपडेट करने के नाम पर तो कोई लॉटरी संबंधित मैसेज, ईमेल या कॉल करके लोगों को ठगने का प्रयास कर रहा है। अब आरबीआई के नाम पर लोगों को 19900 रुपये ऐंठने का मेल भेजा जा रहा है।
इस मेल में दावा किया जा रहा है कि 8 करोड़ का एक जमा प्रमाणपत्र जारी कर रहा है, जिसके बदले ये रकम पहले चुकाने होंगे। अगर आपके पास भी ऐसा मेल आया है तो सावधान हो जाएं।
A 'certificate of deposit' purportedly issued by the Reserve Bank of India is asking for a deposit of Rs 19,900 in lieu of releasing the beneficiary's fund from @RBI.#PIBFactCheck
▶️ This document is #FAKE.
▶️ RBI does not send any emails intimating award of lottery funds. pic.twitter.com/lTlOJbu7Fy
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 6, 2021
पीआईबी ने इस दावे को फेक करार दिया है। लोगों को अगाह करते हुए पीआईबी ने कहा है कि आरबीआई लॉटरी फंड के पुरस्कार की सूचना देने वाला कोई ईमेल नहीं भेजता है। भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली प्रमुख एजेंसी पीआईबी ने इस दावे का न केवल खंडन किया है बल्कि इसको लेकर लोगों को अगाह करते हुए कुछ इस तरह से ट्वीट किया है…
ऐसी किसी भ्रामक खबर की यहां करें शिकायत
सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है। कोई भी व्यक्ति PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है।
उत्तराखंड केसरी अपने पाठकों को सूचित करता है ।कि अनजान फोन कॉल करने वालो से सावधान रहें किसी भी तरह की kyc otp डेविड क्रेडिट कार्ड कि cvv नम्बर बिल्कुल भी न बताए न ही शेयर करे। बैंक से सबंधित कार्य खुद ही करे किसी की मदद न ले । ऑनलाइन शॉपिंग बैंकिक जोखिमो से भरे है।