पौड़ी गढ़वालयमकेश्वरसामाजिक

इग्नू की प्रो-वाइस चान्सलर प्रो. सुमित्रा कुकरेती को प्रदान किया गया बरसूड़ी गौरव सम्मान

यमकेश्वर -:  विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम बरसूड़ी में बरसूड़ी भाई भयात विकास समिति के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन गांव के प्रतिभावान छात्र छात्राओं तथा गांव का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष द्वारीखाल ,महेंद्र सिंह राणा एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर विनोद पसबोला मुख्य अतिथि के रूप में थे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया बरसूड़ी भाई भयात के अध्यक्ष श्री विजेंद्र प्रसाद कुकरेती ने अतिथियों का स्वागत किया ।भयात के संरक्षक शिव प्रकाश कुकरेती द्वारा भयात के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों एवं सम्मान प्राप्त कर्ता व्यक्तियों का परिचय कराया । ग्राम गौरव सम्मान, इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली की प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभिनव कुकरेती को प्रदान किया गया। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल 2 छात्र श्री अनिरुद्ध कुकरेती एवं सुमित कुकरेती को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सिंह राणा ने बरसूड़ी भाई भयात विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं बरसूड़ी ग्राम के लिए विकास कार्यक्रमों में सहयोग का आश्वासन दिया। ब्रिगेडियर सेवानिवृत्त विनोद पसबोला द्वारा प्रतिभाओं के सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया एवं छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु 11000 रुपये की धनराशि दान स्वरूप भेंट की गई ।कार्यक्रम का संचालन बरसूड़ी भाई भयात विकास समिति के सचिव आत्माराम कुकरेती ने किया। इस अवसर पर भयात के संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद कुकरेती, उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत, प्रो. बी आर कुकरेती ,मोहन कुकरेती, गोकुल सिंह रावत, कुशाल सिंह रावत, देवी प्रसाद कुकरेती ,दुर्गादत्त कुकरेती एवं बड़ी संख्या में बरसूड़ी ग्राम की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन बरसूड़ी के भूतपूर्व प्रधान श्री भीम दत्त कुकरेती द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *