जौनसार में माघ मरोज पर्व की धूम, जश्न में ग्रामीणों के साथ उपनिदेशक सूचना केएस चौहान ने भी हाथ में डांगरा लेकर किया पारंपरिक नृत्य
साहिया (देहरादून)। साजा संक्रांति को खत समाल्टा के फटेऊ गांव में माघ मरोज पर्व की धूम रही। ग्रामीणों ने नाच गाकर पर्व का जश्न मनाया। जश्न में उपनिदेशक सूचना केएस चौहान ने भी हाथ में डांगरा लेकर पारंपरिक नृत्य किया। बता दें कि जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर पगरने के सीमांत तहसील त्यूणी, चकराता और कालसी तहसील क्षेत्र से जुड़े करीब चार सौ गांवों में परंपरागत माघ मरोज पर्व की धूम मची है। क्षेत्र की सभी 39 खतों में पौष मास को मनाए जाने वाले इस त्योहार का विशेष महत्व है। इसे मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों के साथ पैतृक गांव आए हैं।
क्षेत्र में अगले एक माह तक चलने वाले माघ-मरोज पर्व में मेहमान नवाजी का दौर चल रहा है। ठंड के कारण रात में मरोज पर्व का जश्न घरों के अंदर मनाया जा रहा है। ग्राम फटेऊ में सरकारी कर्मचारी गांव आकर ग्रामीणों के साथ पर्व का जश्न मना रहे हैं। इसमें जवाहर सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रताप सिंह,बहादुर सिंह, विक्रम, रतिराम, रविंद्र, गंभीर सिंह, दौलत सिंह, नैन सिंह, चतर सिंह, प्रताप सिंह, जालम सिंह, नरेश, महेंद्र, सुनील, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।