देहरादून

देहरादून में मास्क न पहनना व साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन न करना 214 लोगो पर पड़ा भारी।

देहरादून -: देहरादून में अलग अलग जगहो पर बिना मास्क पहले घूमने वाले/ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल  214  व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक नगर*क्षेत्राधिकारी सदर  के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर के नेतृत्व में थाना पटेल नगर पर आज दिनांक 30/ 11/2020* को यातायात के नियमों का का सख्ती से पालन कराने के दृष्टिगत टीमें गठित की गई तथा निम्न जगहों पर चेकिंग करवाई गई !
1 *कारगि चौक*/ *देहराखास*
2 *रतनपुर चौक*/ *पोलियो*
3 *ब्रह्मपुरी चौक*/ *चमन विहार*
4 *चंद्रमणि चौक*/ *आईएसबीटी*
5- *टीका राम चौक*/ *बंजारावाला*

*सभी टीमों द्वारा कुल निम्न कार्रवाई की गई*

1 – *सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियो -*
*28* *व्यक्तियों कुल* *5600* /- रुपए जुर्माना

*सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर*
*60 व्यक्तियों पर ₹ 12000 जुर्माना*

2 – *यातायात के दौरान एमबी एक्ट के अंतर्गगत*

*1_*सीज 02*
*1_*माननीय न्यायालय के -03*
*3_*संयोजन *10* वाहनों से
*6500* /-रु

 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के नेतृत्व में थाना कोतवाली मसूरी पर आज दिनांक 30/11/2020* को बिना मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टीमें गठित की गई तथा निम्न स्थानों पर चेकिंग करवाई गई !

1 *लाइब्रेरी चौक /मॉल रोड* 

2 *बार्लोगंज/कोलूखेत*

3 *पिक्चर पैलेस/ लंढोर बाजार* 

4 *जीरो पॉइंट/ happy valley*

*सभी टीमों द्वारा कुल निम्न कार्रवाई की गई*

1 – *सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियो -*48* व्यक्तियों से *9600* /- रुपए जुर्माना तथा 192मास्क निशुल्क वितरित किए गए

2- **सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर*
*6* व्यक्तियों पर *₹1200 रुपए जुर्माना*
3-*एम वी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही-09 चालान पर 4000 रुपए संयोजन शुल्क
4*पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चार व्यक्तियों पर 1500 रुपए जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *