ऋषिकेश मंडी में आज 07लोगों की देर रात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
ऋषिकेश मंडी में आज 07लोगों की देर रात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। और उससे भी बड़ी बात यह है कि मंडी समिति के अध्यक्ष खुद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। अब कुछ दिन तक शहर की बड़ी सब्जी मंडी पूर्ण रूप से बंद रखने का ऐलान किया गया है और बताया जा रहा है कि 24 जून तक मंडी पूर्ण रूप से बंद रहेगी। घटना के बाद सभी पॉजिटव लोगों को क्वारन्टीन कर दिया गया है और मंडी को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी काश्तकारों और मंडी समिति से जुड़े सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग की थी।
पूरे भारत के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड भी कोरोना संक्रमण के मामले में हर दिन एक नयी ऊँचाई छूता चला जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 2022 मामले सामने आ गए हैं जिनमें से 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 1254 लोग पूरी तरह से ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। यानी वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 768 एक्टिव मामले हैं। इस बीच एक बड़ी खबर तीर्थनगरी ऋषिकेश से सामने आ रही है जिसके बाद से प्रशासन से लेकर ऋषिकेश के आम लोगों में भी हडकंप मच गया है। इसके पीछे कारण यह है कि शहर में ताजी सब्जियों पर भी कोरोना ग्रहण लग गया है।