ऋषिकेश में विश्व बैंक के सहयोग से चल रही सरकार की हर घर नल योजना के घटिया कार्य से लोगो मे रोष।
ऋषिकेश में विश्व बैंक के सहयोग से चल रही सरकार की हर घर नल योजना के कार्य की गुणवत्ता में ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर आज अमन कुकरेती के नेतृत्व में भा०ज०पा० युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से चल रही सरकार की हर घर जल की महत्वकांक्षी योजना की कॉन्ट्रेक्टर कंपनी आर०जी० इंडस्ट्री के जे०ई० , प्रोजेक्ट मैनेजर आदि को बुलाकर स्वयं JE द्वारा बताए गए 6 इंच गहराई की सड़क रिपेयर कार्य को चेक किया गया जिसमें मौके पर केवल 2-3 इंच मोटाई की सड़क रिपेयर ही पाई गई।
पूर्व में किये गए कार्य की पूरी जाँच और उसे ठीक करने के बाद ही उन्हें आगे काम करने का आग्रह किया गया।
जल संस्थान से संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और कॉन्ट्रेक्टर कंपनी के अधिकारियों को भी कल मौके पर बुलाया गया है। ग्रामीण अंचलों में इस तरह की अनिमितताओं की वजह से सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।