Uncategorized

उत्तरकाशी के ब्लॉक भटवाडी में प्रधान संगठन ने विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं व आल वेदर रोड में रुकावट पैदा करने वाले तथाकथित दलाल कमिशनखोर पर्यावरणविदों के खिलाफ आंदोलन किया।

उत्तरकाशी:-जिला उत्तरकाशी के ब्लॉक भटवाडी में प्रधान संघठन ने उत्तरकाशी के विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं को रोकने एव वर्तमान में ऑल वेदर सड़क को रोकने के विरोध में तथाकथित दलाल कमिशनखोर पर्यावरणविदों के खिलाफ आंदोलन किया गया साथ ही ज़न विरोधी विकास विरोधी लोगों का पुतला दहन किया गया, साथ ही घोषणा की गई कि विकास विरोधी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें इनके द्वारा विभिन्न विकास मूलक परियोजनाओं को रोक लगवाई जा रही है जिससे क्षेत्रीय विकास बाधित हो रहा है साथ ही पर्यटन आदि पर कुप्रभाव पड़ रहा है इनके खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा एवं ऐसे दलालों को अब बक्शा नहीं जाएगा. साथ ही सरकार से मांग है कि बंद पडी पावर एव आलवेदर रोड को तत्काल शुरू किया जाय अन्यथा प्रधान संघठन उग्र आंदोलन करेगा. धर्मेन्द्र सिंह भंडारी ब्लॉक प्रवक्ता प्रधान संघठन।

आज प्रदेश प्रधान संगठन महामंत्री श्री प्रताप रावत जी के नेतृत्व में श्री दिनेश रावत हर्षिल प्रधान की आद्यक्षता में पर्यावरण के नाम पर रोटी सेकने वाले, ठेकेदारी चलाने वाले तथाकथित लोगों के खिलाफ जो कि ऑल वेदर रोड का काम बंद कराने का षड्यंत्र रच रहे हैं इतना ही नहीं इन्होंने कामर रोड स्याबा रोड सालंग रोड भंगेली रोड़ को पर्यवारण की आड़ मे बंद कराने का षड्यंत्र रचा है। और क्षेत्र के विकास के लिए जो पर जो प्रोजेक्ट NTPC वरदान साबित हो रहा था उसको भी बंद करवा दिया अब ऑल वेदर रोड का काम उत्तरकाशी से ऊपर मात्र साडे 5 मीटर ही होगा जबकि केंद्र सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना पहाड़ की लाइफ लाइन थी। इन दलालों के खिलाफ आज प्रधान संगठन के आह्वान पर प्रधान संगठन ने भटवाड़ी पुल के ऊपर इकट्ठा होकर 11:00 से 1:00 तक सांकेतिक धरना दिया तथा पर्यावरण दलालों का पुतला फूंका और कल फिर 15 सितंबर को जिला मुख्यालय हनुमान चौक पर बैठक और पुतला दहन का कार्य होगा।
और 17 तारीख को कुछ प्रधान साथी अर्धनग्न होकर पर्यावरण दलालों के लिए सिर मुण्डन करके इनका पिंडदान करेंगे।
संगठन को मजबूती देने के लिए धरना स्थल पर,ज्येष्ठ प्रमुख श्री मनोज रावत तथा वार्ड no एक से जिला पंचायत सदस्य सुनील रोतेला जी,कांग्रेस से पूर्व राज्यमंत्री श्री घनानंद नॉटियाल जी,प्रधान संघठन के प्रदेश प्रवक्ता श्री महेंद्र सिंह पोखरियाल (कपूर जी) प्रधान संघठन के ब्लॉक प्रवक्ता श्री धर्मेंद्र सिंह भंडारी प्रधान ग्राम सभा मानपुर, भाजपा से अवतार नेगी मनोजेन्द्र रावत जी पूर्व क्षेत्रपंचायत पंचायत रैथल राजकेन्द्र जी पूर्व प्रधान रैथल श्रीमती स्यामा देवी जी, पूर्व क्षेत्रपंचायत रैथल दिलमा देवी जी पूर्व प्रधान बन्दराणी सुदर्शन चौहान जी तथा समस्त भूतपूर्व ग्राम प्रधान व क्षेत्रपंचायत प्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न ग्रामो की महिला मंगल दल युवक मंगल दल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *