टिहरी में देर रात कोटी झील मे समाया वाहन में कुल चार ब्यक्ति थे सवार, रेस्क्यू जारी
नई टिहरी.. कल देर रात कोटि कॉलोनी झील के पास एक वाहन झील में गिर गया. रात होने के चलते रेस्क्यू नहीं हो पाया.
पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहा वाहन बीते मंगलवार से लापता बताया जा रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को बुधवार शाम को मिली। पुलिस ने वाहन को सर्च करना शुरू किया तो कोटि कोलोनी के पास पैराफिट टूटा मिला। कुछ बैग भी मिले। रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं चल पाया। सुबह होते ही रेस्क्यू चलाया जा रहा है.
अभी तक भागिरथीपुरम-जीरो पॉइंट पर वाहन दुर्घटना में 1 शव निकाला गया है। दीक्षा रावत पुत्री युद्धवीर, ग्राम मौली, उखीमठ, उम्र 23 वर्ष थी।
अन्य निम्न तीन व्यक्तियों की खोजबीन जारी है- 1.अभिषेक रावत (उम्र 25वर्ष) पुत्र युद्धवीर सिंह रावत।
2.आशुतोष रावत (22वर्ष) पुत्र कुंवर सिंह निवासी गण उपरोक्त।
3.अवतार सिह राणा (52वर्ष) पुत्र शेर सिंह राणा निवासी ग्राम जाबरी, पोओ.- बाड़ब, तह. उखीमठ, ब्लाक अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग – वाहन चालक होने की सूचना प्राप्त है।
वाहन संख्या UK 13 T A 0438