Uncategorized

दून के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के नाम पर की जाती है मारपीट , नेहरू कॉलोन स्थित नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों पर लगा मारपीट का आरोप।

 

 

देहरादून

राजधानी देहरादून में स्थित नशा मुक्ति केंद्र एक बार फिर से सवालों के घेरे में है, नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सहित अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है, जिसकी सुचना पर थाना नेहरू कॉलोनी में संचालक और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। जिसमे मुक्ति संचालक निखिल चमोली, सचिन प्रताप, फैजल, महताब अंसारी, सौरभ पर रिहैब सेंटर में मारपीट करने का आरोप लगा है।

दरअसल, लाइफ लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर में भर्ती हुए युवक ने नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी और अपनी आपबीती सुनाई।
शिकायतकर्त्ता कमल बहादुर क्षेत्री ने बताया कि उनका बेटा नशा करता था। नशा छुड़वाने के लिए उन्होंने उसे लाइव केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया। उन्हें सूचना मिली कि इसी केंद्र में कुछ दिन पहले पिटाई के कारण एक युवक की मौत हो गई है, जिसके कारण वह अपने बेटे को घर लेकर आ गए।

बताते चलें यह कोई पहला मामला नहीं जब लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर पर इस तरह के संगीन आरोप लगे हैं इससे पहले नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में ही संचालक और इन्हीं चारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच लगातार राजधानी पुलिस कर रही है

 

वही मारपीट के मामले एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच लगातार की जा रही है सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *