Uncategorized

देहरादून के इस इलाके में एक फैक्ट्री में 5 फूट के लगभग लम्बा कोबरा के घूस आने से मची अफरातफरी,

देहरादून -: कुँवा वाला फैक्ट्री एरिया में एक फैक्ट्री में 5 फूट लम्बा किंग कोबरा घुस आया जिसको लेकर वहाँ काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कम मंच गया, सांप बराबर फुंकार मारकर सबको डरा रहा था, जिससे किसी की हिम्मत उसके पास जाने की हिम्मत नही हो रही थी।
पास में ही एक आदमी जो सांप पकड़ कर जंगल मे छोड़ देता है। उसको बुलाया गया तो उसने भी देखकर मना कर दिया कि ये मेरे बस का नही है पकड़ना, अब जैसे जैसे दिन ढल रहा था वेसे वेसे सबकी  बेचैनी बढ रही थी, लेकिन तभी स्थानीय लोगो ने वन विभाग की टीम को बुलाने के लिए डिप्टी रेंजर श्री कन्हैयालाल नोटियाल जी का मोबाइल नम्बर दिया, उनसे संपर्क करने पर उन्होंने तुरंत अपनी सर्प मित्र  टीम को मौके पर भेजा,
टीम में श्री अशोक किरशाली जी ने आकर कुछ ही समय मे सुरक्षित साँप को रेस्क्यू कर लिया, जिससे वहां पर लोगो ने राहत की सांस ली।
 श्री अशोक किरशाली से पूछा गया कि ये सांप किस प्रजाति का है और इसका जहर कितना खतरनाक है, तो उनके द्वारा बताया गया कि यह सांप किंग कोबरा है जो कि बहुत जहर वाला है इसके काटने पर 20 मिनट के अंदर इंसान मर सकता है।
उन्होंने कहा कि साँप कोई भी हो उससे सतर्क रहना ही चाहिए, आज इसी क्षेत्र में कई जगह जाकर इसी तरह के सांप आज हमने पकड़े है,
सांप हमारे मित्र है, यह हवा में  जितने भी जहरीली गैस होती है उसे अपने मे ले लेता है। इसीलिए ये इतने जहरीले होते है। इसको मारना जुर्म है, ओर क़ानूनन इसमें सजा है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पार्षद श्री राहुल पँवार जी ऐसे मामले की सूचना बराबर हम लोगो को देते रहते है  ओर हम लोग मौके पर जाकर लोगो को राहत देते रहते है,
किरशाली ज़ी ने बताया कि साँप हमारा मित्र है उसको न मारे, तुरन्त वन विभाग को सूचित करें, हमारी सर्प मित्र टीम आकर उसको रेस्कन्यू कर वापिस जंगल मे छोड़ देगी,

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *