रामनगर

उत्तराखंड में अपहृत व्यापारी सुहैल की बदले की नियत से सैन्यकर्मी ने की हत्या,

देहरादून:- उत्तराखंड के रामनगर के ग्राम चोरपानी से अपहृत स्टेशनरी व्यापारी की हत्या कर दी गई थी। उसका शव मुरादाबाद थाना क्षेत्र के छजलैट से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा बुरी तरह जला दिया गया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी अभी फरार है। हत्यारोपी की निशानदेही पर कार, लोहे की रॉड और व्यापारी की बाइक बरामद कर ली गई है। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया है। इधर, मुरादाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया कि रामनगर के नंदालाइन निवासी स्टेशनरी व्यापारी सुहेल सिद्दीकी (35) पुत्र नासिर सिद्दीकी का दो अगस्त की रात कार सवारों ने अपहरण कर लिया था। सुहेल के भाई जुनैद की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक ऑल्टो कार (यूपी-16एल-0115) से बाइक को टक्कर मारने और व्यापारी को कार में डालने की घटना कैद हुई।

बताया कि जांच पड़ताल में सुहेल का चोरपानी स्थित दुकान के पास रहने वाले हरीश राम की बेटी के साथ कई साल पहले प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। प्रेम-प्रसंग के चलते लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। लड़की के आत्महत्या के बाद से हरीश राम का परिवार सुहेल से रंजिश रखने लगा था। शक के आधार पर हरीश राम के सैन्यकर्मी बेटे भरत आर्य को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
बताया जा रहा है कि वह 2017 में सेना में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी तैनाती कुमाऊं रेजीमेंट पठानकोट में है। वह 14 जुलाई को छुट्टी पर घर आया था। पुलिस ने भरत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार ली। बताया कि हत्या में उसका दोस्त नारायणपुर मूल्या रामनगर निवासी दिनेश टम्टा पुत्र भोपाल राम भी शामिल था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा के अनुसार, पूछताछ में हत्यारोपी भरत ने बताया कि दो अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे दिनेश टम्टा के साथ वह कार से सुहेल की दुकान से 200 मीटर दूर कोटद्वार रोड पर नहर के किनारे पहुंचा। वहां दोनों सुहेल के आने का इंतजार करने लगे। सुहेल की रैकी करने के लिए दिनेश को उसकी दुकान के पास भेजा। कुछ देर बाद दिनेश लौटा। उसने बताया कि सुहेल आने वाला है। कार स्टार्ट कर वे सुहेल के आने का इंतजार करने लगे।

कुछ देर बाद सुहेल बाइक लेकर पहुंचा तो उन्होंने कार से बाइक को टक्कर मार दी जिससे सुहेल नहर की पटरी पर गिरा और उसके सिर पर चोट लग गई। वह खड़ा होने का प्रयास करने लगा तो उन्होंने गाड़ी में रखी लोहे के रॉड से उसके सिर पर तेज प्रहार कर दिए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सुहेल का शव कार में रखा। भरत कार चला रहा था और दिनेश सुहेल की बाइक लेकर चल पड़ा। घटना में प्रयुक्त रॉड रास्ते में फेंक दी और सुहेल का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पर्स नहर में बहा दिया।

लाश लेकर कानिया चौराहे से मालधन चौड़ होते हुए काशीपुर के रास्ते मुरादाबाद कांठ रोड पर छजलेट थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पहुंचा। वहां सुहेल की बाइक चाबी सहित झाड़ियों में फेंक दी। वहां से करीब आधा किमी दूर गन्ने के खेत में शव फेंक दिया। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान छुपाने के लिए प्लास्टिक की बोतल में रखा पेट्रोल उसके चेहरे पर छिड़ककर आग लगा दी। उसके बाद दोनों वापस रामनगर आ गए।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0fpaTZoNZ3yNCEo15TRx82HgaLSwLTe97n28BCWP3Pvf7noSTF7iNFuAZdkmsfmMkl&id=100064429280334

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *