यमकेश्वर

यमकेश्वर डांडामण्डल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारकोट में रूपांतरण के बाद उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

यमकेश्वर डांडामण्डल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारकोट में रूपांतरण के बाद उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

यमकेश्वर क्षेत्र के डांडामण्डल क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय का रूपांतरण के बाद उदघाटन कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र अमोली, जिला पंचायत सदस्य कु आरती गौड़ द्वारा किया गया।
बता दे कि रूपातंरित विद्यालय कायाकल्प योजना के तहत यह अनुदान मिला। पौड़ी जिले में तीन स्कूलों को ही यह वित्तीय मदद मिली। जिसमे से यमकेश्वर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का चयन भी किया गया। इस वित्तीय मदद से स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा शर्मा और सहायक अध्यापिका श्रीमती सुनीता रावत की जुगलबंदी एवं संकुल प्रभारी श्री बलबीर सिंह रावत राजकीय कन्या विद्यालय रामजीवाला में कार्यरत है के विशेष सहयोग एवं
श्री शैलेन्द्र अमोली, खण्ड शिक्षा अधिकारी यमकेश्वर के विशेष निर्देशन में विद्यालय भवन के मरम्मत, और सौन्दर्यीकरण किया गया। सरकारी अनुदान का सही उपयोग इस विद्यालय में किया गया है।
भवन की दीवारो में सुंदर चित्रकारी, रंगों से भरी चारदीवारी, खूबसूरत शौचालय, साफ सुथरा विद्यालय प्रांगण हर किसी को आकर्षित कर रहा है। दोनों शिक्षिकाओ की मेहनत का परिणाम स्वरूप इस विद्यालय को विशेष सरकारी अनुदान प्राप्त हुआ जिसका पूर्णतः उपयोग हुवा है।
विद्यालय के रूपान्तरित कायाकल्प करने के बाद विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि कु आरती गौड़ ,जिला पंचायत सदस्य उमरोली, एवं विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र अमोली खंड शिक्षा अधिकारी, यमकेश्वर रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री बलबीर सिंह रावत संकुल प्रभारी किमसार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री पुरोहित जी खण्ड शिक्षा अधिकारी रुड़की, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नितिन बडोला, उपाध्यक्ष श्री यशपाल, असवाल, विधायक प्रतिनिधि मुकेश देवरानी, प्रहलाद सिंह ग्राम प्रधान धारकोट, जगमोहन सिंह रावत पूर्व प्रधान ग्राम सभा धारकोट, उप प्रधान श्री दिनेश चंद्र शर्मा, धारकोट, अनुराग अमोली, प्रधान ग्राम सभा अमोला, सुभाष शुक्ला पूर्व प्रधान रामजीवाला, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अमरदेव अमोली, गणेश कंडवाल, राकेश नेगी, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *