Uncategorized

निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र ने रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

 

निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र ने रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

ऋषिकेश : आज नगर निगम ऋषिकेश में महापौर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में शहर में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। अपने उत्तराखंडी परम्परागत परिधानों से सज धज कर रैली में पहुंची महिलाओ का हजूम देखते बन रहा था।

रैली में मिला जनसमर्थन
गुमानीवाला से लेकर नटराज चौक तक रैली के स्वागत के लिये उमड़े शहर वासी जगह जगह पर लोगो ने दिनेश चंद्र मास्टर की सेना पर फूलो कि बरसात कर मास्टर का माला पहनाकर सम्मान किया और अपना समर्थन के साथ जीत की अग्रिम बधाई दी।

 

मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने विकास के नाम पर जनता से वोट की अपील की। अमित ग्राम गुमानीवाला से शुरू हुई रैली आइडीपीएल सिटी गेट, काले की ढाल, डिग्री कॉलेज, शहर के मुख्य मार्ग, मुखर्जी चौक, देहरादून तिराहे से होकर नटराज चौक पर जाकर संपन्न हुई। यहां मास्टर ने कहा कि जनता अब बदलाव का पूरी तरह से मन बना चुकी है। राष्ट्रीय दलों के एजेंडे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव अस्मिता से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव तीर्थनगरी ऋषिकेश के भविष्य का है। यह चुनाव ऋषिकेश को नशे के कारोबार से मुक्त करने का है। नगर निगम को आम लोगों के दुख दर्द सुनने वाला बनाने का है। चुनाव संयोजक सुधीर राय ने लोगों से मास्टर से को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

इस दौरान चुनाव संयोजक सुधीर राय, सुदेश भट्ट, कुसुम जोशी, संजय सकलानी, सुभाष भट्ट, आंनद मोहन कपूर्वान, जे इस नेगी, सुनील नवानी, राकेश रतूड़ी, एसएस रावत,कमलेश बडोला, राहुल रावत, संजय बुड़ाकोटी, किशोर गोड़, मनु कोठारी, नरेंद्र सिंह नेगी, संजू, दलीप नेगी, सीताराम रणाकोटी, प्रफुल पंचभैया, प्रवीण ध्यानी आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *