Uncategorized

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच क़ी पहल सभी राज्य आंदोलनकारी संगठनों क़ी संयोजक मण्डल क़ी बैठक में तय किया गया  एक बैनर के तहत आंदोलन कर सरकार की आँखे खोली जाय।

 

 

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच क़ी पहल पर आज दिनांक 11- अक्टूबर रविवार को प्रातः 11-बजे शहीद स्मारक पर सभी राज्य आंदोलनकारी संगठनों क़ी संयोजक मण्डल क़ी बैठक प्रारम्भ हुई। मुजफ्फरनगर गोली काण्ड की बरसी पर सभी राज्य आंदोलनकारी संघटनों को विश्वास मे लेकर तय किया गय़ा था क़ि राज्य सरकार द्वारा लगातार उपेक्षा के चलते सभी को एक बैनर के तहत आन्दोलन करना होगा।
आज संयोजक मण्डल की बैठक का संचालन जगमोहन सिंह नेगी व बैठक क़ी अध्यक्षता ओमी उनियाल द्वारा की गई। सभी राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने एक सुर मे सरकार द्वारा लागातार उपेक्षा व संवाद हीनता पर गहरा रोष व्यक्त किया। जगमोहन सिंह नेगी व धीरेन्द्र प्रताप एवं भूपेन्द्र रावत ने कहा क़ि राज्य आंदोलनकारी लोकतांत्रिक तरीके से लगातार धरने प्रदर्शन के साथ हीं फरवरी 2019 मे मुख्यमंत्री आवास घिराव एवं दिसंबर 2019 मे विधानसभा घिराव कर चुके है , परन्तु सरकार संवाद करने को तैयार नही है।
संयोजक मण्डल की बैठक मे सभी के सुझावों को मध्य नजर रखते हुए *सरकार को चेताने के लिए दिनांक 30-अक्टूबर शुक्रवार को गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर एक बड़ा धरना* आयोजित होगा। प्रदीप कुकरेती व लक्ष्मण भण्डारी ने कहा क़ि यदि सरकार ने राज्य स्थापना दिवस दिनांक 09-नवंबर तक राज्य आन्दोलनकारियो की मांगो पर शीघ्र निर्णय नही लिया गय़ा तो फिर राज्य आंदोलनकारी आर पार का आन्दोलन करने को मजबूर होगे।
राज्य आंदोलनकारी कमला कंडारी व अरुणा थपलियाल ने कहा क़ि माननीय मुख्यमंत्री मातृ शक्ति क़ी मांगो को दरकिनार कर रहे जबकि मातृ शक्ति ने इस राज्य को बनने मे अपना सर्वस्व लूटा दिया।
राजेन्द्र रावत व सावित्री नेगी के साथ सुदेश सिंह ने कहा क़ि
बैठक मे मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , धीरेन्द्र प्रताप , वेद प्रकाश शर्मा , भूपेन्द्र रावत , लक्ष्मण भण्डारी , राजेन्द्र रावत , प्रदीप कुकरेती , सावित्री नेगी , विशम्भर दत्त बोन्ठियाल , अरुणा थपलियाल , भूमा रावत , सुदेश सिंह , जबर सिंह पावेल , सतेन्द्र नोगाई , देवी प्रसाद व्यास , गुरदीप कौर ,कमला भट्ट ,प्रभात डड्रियाल , अमर सिंह ,रमेश गौड़ , विक्रम भण्डारी , अरविंद गुप्ता , आर पी लखेड़ा , राजेश पाँथरी , जीत्पाल बर्त्वाल , सुमित थापा , बलबीर नेगी , गौरी शंकर , सुशील विरमानी , मनीष , पीयूष कुमार , पुष्कर बहुगुणा , ऋतु राज व भूपेन्द्र सिंह लिँगवाल आदि मौजूद रहे।
प्रदीप कुकरेती
जिला अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *