उत्तराखंड के पूर्व मंत्री व विधायक किशोर उपाध्याय की अभिनव पहल, गरीब बेटियों का बने सहारा
नई टिहरी । उत्तराखंड के पूर्व मंत्री व विधायक किशोर उपाध्याय की अभिनव पहल की हर कोई सराहना कर रहा है। किशोर उपाध्याय आर्थिक रूप से विपन्न परिवार की बेटियों की शादी में खाद्य-सामग्री व आर्थिक मदद कर रहे हैं। टिहरी विधानसभा के ग्राम चाह गडोलिया में आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवार की एक बेटी की शादी में किशोर उपाध्याय द्वारा आर्थिक एवं आवश्यक सामग्री पहुँचाई गई।
जैसा कि विगत दिन एक प्रेसवार्ता में उपाध्याय ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, कि वे और कांग्रेस के साथी आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह में आवश्यक व्यय का वहन करेंगे, आज इसी मानवीय पहल का श्रीगणेश: कांग्रेस पार्टी के पाँच वरिष्ठ नेताओं द्वारा सर्व कुँवर सिंह राणा, जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी, पदम सिंह कुमाई, शान्ति प्रसाद भट्ट, दर्शनी रावत जी ने बिटिया को आशीर्वाद दिया एवं धनराशि प्रदान की गयी। हम सभी वर-वधु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।