कोटद्वारपौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

International Gurjar day 2025:वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गुज्जर दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।

हिंदू मुसलमान गुर्जारों ने फूलों की होली खेली

वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गुज्जर दिवस एवं जल दिवस पर गोष्ठी आयोजित किया गया।

पौड़ी गढ़वाल: कुनाव चौड यमकेश्वर में आज दिनांक 22/03/2025 को वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गुज्जर दिवस एवं जल दिवस पर गोष्ठी आयोजित कर गुज्जर समाज के इतिहास एवं विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही गुज्जर समाज को लेकर केसे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव मावी जी दिल्ली से उपस्थित हुए मावी जी ने गुर्जर इतिहास पर प्रकाश डाला साथ ही रुड़की से चौधरी बालेश सिंह निपेंदर चौधरी लक्सर से उपस्थित हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया संगठन के पूर्व अध्यक्ष अमन गुज्जर सचिव शमशाद जी रफी डिंडा जी आदि ने अच्छी संख्या में प्रतिभाग कर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की

  • अंतरराष्ट्रीय गुज्जर दिवस:
    22 मार्च को मनाया जाता है.
  • वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन:
    यह संगठन वन गुज्जर समुदाय के युवाओं का प्रतिनिधित्व करता है.
  • संगठन की गतिविधियाँ:
    यह संगठन पर्यावरण संरक्षण, वनवासियों के अधिकारों, और समुदाय के विकास के लिए काम करता है.
  • हालिया गतिविधियाँ:
    हाल ही में, संगठन ने ऋषिकेश-देहरादून हाईवे के लिए पेड़ों की कटाई के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाग लिया.
  • स्थापना दिवस:
    23 फरवरी को संगठन का स्थापना दिवस मनाया जाता है.
  • पर्यावरण संरक्षण:
    संगठन पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के साथ समन्वय बनाकर जीवन व्यतीत करने के लिए काम करता है.
  • कार्यशाला:
    वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन ने वनवासियों के बच्चों के साथ पक्षी अवलोकन और पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *