प्रमोशन के बाद सब इंस्पेक्टर बने पिता के कंधे पर आइपीएस बेटे ने लगाए स्टार
देहरादून :- हर पिता की ख्वाहिश होती है कि उसका बेटा उससे ज्यादा तरक्की करे. जब बेटा अपने पिता से ऊंचे ओहदे पर पहुंचता तो पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. जब बाप-बेटे की पोस्टिंग पुलिस डिपार्टमेंट में हो तो कई बार ऐसे मौके आते हैं। कॉन्स्टेबल पिता अपने आईपीएस बेटे को सैल्यूट करता है. मगर बीते दिनों एक ऐसा वाकया हुआ जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे.
आईपीएस अनूप सिंह और उनके सब इंस्पेक्टर हुए पिता जनार्दन सिंह की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
एक पिता के लिए इससे बड़ा दिन क्या होगा… जब पिता सब इंस्पेक्टर बने तो उसके कंधे पर सितारे उसका आईपीएस बेटा लगाए. उत्तर प्रदेश में 2014 बैच के आईपीएस अनूप सिंह और उनके पिता जनार्दन सिंह की ऐसी ही कुछ कहानी है. ये दोनों ऐसे ही पिता-पुत्र हैं, जहां एक पिता अपने अफसर बेटे को ड्यूटी पर सामने पड़ने पर सैल्यूट करता है।
जिस पिता ने सिपाही की नौकरी कर अपने बेटे को आईपीएस बनाया, आज वही आईपीएस बेटा प्रमोशन पाने वाले पिता के कंधे पर सितारे लगा रहा है. सोशल मीडिया पर यूपी कैडर के आईपीएस अनूप सिंह और उनके सब इंस्पेक्टर हुए पिता जनार्दन सिंह की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
आईपीएस अनूप सिंह और दरोगा जनार्दन सिंह की कहानी कम फिल्मी नहीं है. उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही से भर्ती हुए जनार्दन सिंह बस्ती के पिपरा गौतम गांव के रहने वाले हैं. जनार्दन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी कंचन सिंह और एक बेटी-एक बेटा है।
जनार्दन सिंह ने बचपन से ही अपने बेटे को आईपीएस बनाने का सपना देखा और बाराबंकी-अंबेडकर नगर समेत जहां भी पोस्टिंग हुई अनूप को पढ़ाई में प्रेरित किया. अनूप सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन करने के बाद जेएनयू में एडमिशन लिया और वहां से भूगोल में MA किया. उसके बाद अनूप सिंह ने यूपीएससी क्वालिफाई किया.