Uncategorized

जाको राखे साइयां मार सके न कोय,हादसे में बाल बाल बचे चार युवक

जाको राखे साइयां मार सके न कोय,हादसे में बाल बाल बचे चार युवक


जाको राखे साइयां मार सके न कोय ऐसा ही कुछ हिमाचल के ऊना में हुआ है, जहां चार युवक एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए हैं। जिस तरह से उनकी कार के साथ हादसा हुआ था, उसे देख हर कोई उन चारों युवकों को किस्मत वाला ही कह रहा है।

हादसे में कार सवार चार युवक बाल-बाल बचे। ट्रक और टिप्पर की चपेट में आई कार एचपी 19डी 3544 चकनाचूर हो गई। एक खराब ट्रक एचपी 24सी-6399 सड़क के किनारे पांच दिन से खड़ा था व उसकी मरम्मत की जा रही थी। इस कारण मार्ग संकरा था व एक तरफ से कार चालक खराब ट्रक के पास से निकलने लगा कि पीछे से तेज गति से आए टिप्पर एचपी 72बी-8515 ने टक्‍कर मार दी। कार और ट्रक के बीच बची जगह से निकलने के प्रयास में टिप्‍पर ने कार को रौंद दिया।

गनीमत यह रही कि कार टिप्पर के नीचे नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। व्यापार मंडल ऊना के सचिव रोहित शर्मा ने कुछ लोगों की सहायता से मुश्किल से कार के दरवाजे खोलकर उसमें सवार पांचों लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। लोगों में भारी रोष है कि खराब ट्रक पांच दिन से वहां खड़ा है पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *