पत्रकार देवेश त्यागी पर दबंगो द्वारा मामूली बात पर हमला, वीडियो में साफ दिख रहा दबंगों की करतूत
*टीवी पत्रकार पर हमले का लाइव वीडियो*
सहारनपुर
14 सितम्बर की रात न्यूज़ चैनल पत्रकार के साथ मारपीट का वीडियो आया सामने , पत्रकार के साथ बुरी तरह की जा रही है मारपीट, वीडियो बना रहे युवक को भी दबंगो ने रोका।
सहारनपुर के सदर थाना इलाके में 14 तारीख की शाम 8:00 बजे अंबेडकर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने जाते हुए कोर्ट रोड पुल के पास स्विफ्ट डिजायर में सवार कुछ लड़कों ने पत्रकार देवेश के साथ गाली गलौज की उसके बाद लगभग 1 किलोमीटर आगे जाकर पत्रकार देवेश की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा कर उनकी गाड़ी जबरदस्ती रोक ली और एक स्कॉर्पियो जिसमें बीजेपी का झंडा लगा था भरकर 10-12 लोग और आये घेर कर पत्रकार पर हमला कर दिया । वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार से उनके ऊपर डंडे से प्रहार किया जा रहा है हमलावरों में से पूर्व ब्लॉक प्रमुख घनश्याम चौधरी और रविंद्र पुंडीर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिन्हें पुलिस ने धारा 147 , 141 , 352 , 323 , 307 ,506 और 7 क्रमिनिल एक्ट में जेल भेज दिया ।अन्य लोग फरार हो गए थे उनके यहां पुलिस दबिश दे रही है ।
उक्त मामले में एसपी सिटी सहारनपुर श्री विनीत भटनागर की बाइट