कोरोनादेहरादून

देहरादून कोर्ट में न्यायिक अधिकारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, कोर्ट बंद

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है,, वहीं देहरादून में जिला न्यायालय में अपर जिला जज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला जज कार्यालय और अपर जिला जज पंचम का न्यायालय अगले तीन दिनों तक के लिए बंद किया गया है। जिला न्यायाधीश ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। कोर्ट बंद होने से मुख्य रूप से जमानत प्रार्थना पत्र के कार्यों पर प्रभाव पड़ेगा, जमानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई अब कोर्ट खुलने के बाद ही हो पायेगी।
इसके साथ ही न्यायालय परिसर को सैनेटाइज भी किया गया है,, अधिवक्ताओं को कोरोना से पूरी सावधानी बरतने की अपील भी बार एसोसिएशन ने की है। शासकीय अधिवक्ता राजीव गुप्ता ने बताया की जमानती प्रार्थना पत्रों की कार्यवाही प्रभावित हुई है, तीन दिन बाद अब इनपर सुनवाई हो सकेगी। इसके साथ ही कोरोना को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है।
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे हैं । बीते बुधवार तक राज्य में कोरोना के प्रदेशभर से 439 पॉजिटिव मील हैं। वहीं अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 हजार886 पहुंच गया है। रिकवरी की बात करें तो 6687 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। हालांकि अभी भी कोरोना से 4020 संक्रमित हैं। वहीं 140 लोगों की मौत भी इसके कारण हो चुकी है।
कल मिले संक्रमितों का आकडा अल्मोड़ा- बागेश्वर- रुद्रप्रयाग से 3, चमोली से 21, चंपावत से 12, देहरादून में 82, हरिद्वार से 139, नैनीताल में 28, पौड़ी में 5, पिथौरागढ़ में 7 , टिहरी से 17 और उधमसिंह नगर से 119 संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *