Uncategorized

क़लयुगी बहु व बेटे ने मिलकर की अपनी माँ की हत्या,

 

देहरादून -:  बनारस में रहने वाले श्री नवरत्न नामक व्यक्ति ने टेलीफोन करके दून पुलिस को बताया कि उनके साले जयवीर ने बताया कि मेरी माता जी की हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गई है।  हालांकि  सास बहू व बेटे में अक्सर झगड़ा होता रहता था,  इसलिए हमे शक है कि कहीं उनके साले द्वारा उनकी सास की हत्या न कर दी हो, ओर वह शव का अंतिम संस्कार करने वाले है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया व चौकी प्रभारी नालापानी प्रदीप सिंह रावत को मौके पर जाकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया।

 

पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृतका की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई तथा स्थानीय लोगो द्वारा भी दबी जुबान से मृतका की हत्या उसके बेटे जयवीर व बहु सोनम द्वारा किये जाने का शक जताया गया, जिस पर जयवीर व उसकी पत्नी सोनम को पूछताछ हेतु चौकी नालापानी बुलाया गया।

 

घटना के कारण स्थानीय जनता में रोष होने के कारण जयवीर व उसकी पत्नी सोनम को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी नालापानी में बैठाया गया। आज दिनांक 26/01/21 को मृतका की पुत्री वादिनी एडवोकेट मिथिलेश द्वारा थाना डालनवाला आकर घटना के संबंध में एक तहरीर दाखिल की गयी। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 18/2021 धारा 302 भादवि बनाम 1- जयवीर पुत्र स्व0 श्री राम सिंह नि0 102 अम्बेडकर कालोनी , डी0एल0 रोड़ देहरादून 2- सोनम पत्नी जयवीर निवासी उपरोक्त, पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी नालापानी उ0नि0 प्रदीप सिंह रावत के सुपुर्द की गई। दौराने विवेचना साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त दम्पत्ति को चौकी नालापानी से आज दिनांक 26/01/21 को गिरफ्तार किया गया, जिन्हे बाद आवश्यक कार्यवाही माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*विवरण पूछताछ :-*

पूछताछ में अभियुक्त दम्पत्ति द्वारा बताया कि हम दोनो के साथ मे हमारी माता जी भी डी0 एल0 रोड अम्बेडकर कालोनी में रहती थी तथा हमारे साथ सम्पत्ति को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करती थी तथा हम दोनो को सम्पत्ति से बेदखल करना चाहती थी, जिस सम्बन्ध में मेरी माता जी ने पत्राचार भी करना शुरू कर दिया था, इस बात को लेकर हमारे बीच कई बार लड़ाई झगड़ा भी हुआ। हम दोनो ने सम्पत्ति से बेदखल होने के डर से दिनांक 25.01.2021 को सुबह करीब 01:00 बजे अपनी माताजी का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी ।

पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *