Uncategorized

KARNATAKA : विस्फोटकों से भरे ट्रक में विस्फ़ोट से 8 मजदूरों की मौत !


कर्नाटका:- कर्नाटक के शिवमोगा जिले में गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया. इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं. साथ ही धमाके की वजह से आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए. माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे. पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई. धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “भूकंप नहीं आया था. लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था.” एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, “जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ. ट्रक में मौजूद छह मजदूरों की मौत हो गई. स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया.” उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

लोगों ने महसूस किए भूकंप जैसे झटके

कर्नाटक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि भूकंपीय मापन स्टेशन्स ने रिक्टर पैमाने पर कुछ दर्ज नहीं किया. लेकिन लोगों ने झटके महसूस किए. मालूम हो कि कुछ महीने पहले ही इसी तरह की आवाज से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु ‘हिल’ गई थी. बाद में यह पता चला कि आवाज भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू जेट ने परीक्षण के दौरान सॉनिक बूम बैरियर को तोड़ दिया था. यह घटना मई में हुई थी.

धमाके से लोगों में फैल गई दहशत

विस्फोट के बाद कुछ लोगों ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि शिवमोगा के कई हिस्सों में रात 10 बजकर 20 मिनट पर तीन सेंकेंड के लिए भूकंप जैसे तेज झटके महसूस किए गए. ये झटके 40 से 50 किलोमीटर के दायरे में महसूस किए गए. धमाके से लोगों में दहशत फैल गई और घरों से निकलकर सड़कों पर पहुंच गए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने इलाके को सील कर दिया.

अकाश जैन नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर बताया, ”जानकारी के मुताबिक यह शिवमोगा के पास कल्लूगंगुर-अब्बलगेरे गांव में एक डायनामाइट ब्लास्ट है, जो पत्थर खदान के लिए ले जाया जा रहा था. इस धमाके के बाद कई मजदूरों के मरने की आशंका है.

 

अकाश जैन नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर बताया, ”जानकारी के मुताबिक यह शिवमोगा के पास कल्लूगंगुर-अब्बलगेरे गांव में एक डायनामाइट ब्लास्ट है, जो पत्थर खदान के लिए ले जाया जा रहा था. इस धमाके के बाद कई मजदूरों के मरने की आशंका है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *