Uncategorized

कर्नाटक: आलीशान भवन बनवाया, ग्रह प्रवेश के लिए किया ऐसा काम नम हो गई दुनिया की आँखे

 

कर्नाटक: आलीशान भवन बनवाया, ग्रह प्रवेश के लिए किया ऐसा काम नम हो गई दुनिया की आँ

गृह प्रवेश के दौरान मौजूद रहीं दोनों बेटियां

कर्नाटक

कोविड19 कोरोनाकाल के महासंकट से जूझ रही पूरी दुनिया में इन दिनों हर तरफ गम ही गम दिखाई  दे रहा है। लेकिन इस गमगीन वक्त में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाती हैं। कर्नाटक से एक ऐसी ही कहानी सामने आई है जो प्यार को एक नई परिभाषित कर रही है।

यहां एक उद्योगपति ने अपनी पत्नी का सिलिकॉन का पुतला बनवाया और नए घर में प्रवेश लिया। दरअसल, कोप्पल के रहने वाले व्यापारी श्रीनिवास गुप्ता की पत्नी माधवी का 2017 में एक भीषण कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। लेकिन माधवी ने अपने एक नए घर का सपना देखा था जो अब पूरा हुआ है।

ऐसे में श्रीनिवास गुप्ता ने नए घर में पत्नी का सिलिकॉन का पुतला बनवाया और उसी के साथ नए घर में प्रवेश लिया। श्रीनिवास के मुताबिक, बेंगलुरु के आर्टिस्ट श्रीधर मूर्ति ने एक साल की मेहनत के बाद उनकी पत्नी का स्टैच्यू तैैैयार किया । इसके लिए  केवल  सिलिकॉन का इस्तेमाल किया गया।

नए घर में जैसे ही प्रवेश किया, श्रीनिवास गुप्ता भावुक हुए और कहा कि नए घर में उनकी पत्नी लौटी हैं, उन्हें काफी खुशी है। ये उसका सपना था। श्रीनिवास की पत्नी माधवी तिरुपति की यात्रा के दौरान एक एक्सीडेंट का शिकार हुई थीं, जिसमें उनकी मौत हुई थी। हालांकि, इस हादसे में दोनों बेटियों को भी चोट पहुंची लेकिन बाद में वो ठीक हो गईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *