Uncategorized

करोनाअपडेट-: आज प्रेदश में 725 मामले आये सामने, अभी भी 5934 केस एक्टिव है।

देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 725 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 81211 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 72987 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5934 एवं टोटल मृत्यु 1341 है.

आज अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर 18, चमोली 57, चम्पावत 00, देहरादून 256, हरिद्वार 43, नैनीताल 115, पौड़ी 79, पिथौरागढ़ 55, रुद्रप्रयाग 18, टिहरी 13, उधमसिंहनगर 30 और उत्तरकाशी में 21 मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *