खालिस्तानी नेता और वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल सिंह गिरफ्तार,,
खालिस्तानी नेता और वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमृतपाल सिंह को मोगा के गुरुद्वारा से हिरासत में लिया गया है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
अमृतपाल की गिरफ्तारी की खबर तब सामने आई है, जब दो दिन पहले उसकी पत्नी किरणदीप कौर को लंदन जाने से रोका गया था. पुलिस ने उसे अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था. यहां पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था. इसके दो दिन बाद अमृतपाल की गिरफ्तारी की सूचना आई है.. पंजाब पुलिस ने मोगा गुरुद्वारे से उसे गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था.
पहले कहा जा रहा था कि अमृतपाल सिंह ने मोगा पुलिस के सामने देर रात सरेंडर किया है, लेकिन बाद में पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है. उसे मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे से पकड़ा गया है, जहां उसे पुलिस उसे अमृतसर ले गई है. अमृतपाल को पंजाब पुलिस असम के डिब्रूगढ़ लेकर निकल गई है. उसे बठिंडा एयरपोर्ट से स्पेशल प्लेन से डिब्रूगढ़ लाया जा रहा है. बठिंडा एयरपोर्ट पर ही उसका मेडिकल चेकअप हुआ है.
इसके अलावा पंजाब पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचें.