Uncategorized

जानिए CM हरीश रावत के बागियों की ‘घर वापसी’ बयान पर ऐसा क्या बोल गए सुबोध उनियाल जो मच गया हल्ला ?

देहरादून। बागी नेताओं की वापसी की संभावनाओं को लेकर कांग्रेस में जारी शीतयुद्ध के बीच राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा की खामोशी पर सवाल उठाए हैं। दूसरी तरफ, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया।

भाजपा खुद चाहती है बागी नेता वापस जाएं: पूर्व सीएम हरीश रावत

पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि ‘दलबदलू बनाम रूठे हुए’ की बहस में भाजपा का मौन बहुत दिलचस्प है। शायद भाजपा यह चाहती है कि कांग्रेस दल-बदलू या रूठे कहकर ही सही, अपने पुराने नेताओं को वापस ले जाए।

कई भाजपा नेता वर्षों से पद प्रतिष्ठा की उम्मीद संजोए बैठे थे। मगर, कांग्रेस से आए नेताओं की वजह से उनके हाथ से मौका निकल गया। अब वो भी मंदिरों में जाकर कांग्रेस के बागी नेताओं की वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। रावत ने कहा कि भाजपा नेतृत्व को मालूम है कि दल-बदलुओं वाले क्षेत्रों में उसकी हार निश्चित है। इनकी कुछ सेवा कांग्रेसजन करेंगे और रही सही कसर भाजपा के कार्यकर्ता पूरी कर देंगे।

हरीश राजनीति से संन्यास लेकर भजन करें: सुबोध

मौजूदा सरकार में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि कांग्रेस को एक बात समझ लेनी चाहिए कि वो डूबता जहाज है। न इनमें राष्ट्रीयता की भावना है, न नैतिकता। भला इस डूबते जहाज में कौन बैठना चाहेगा ? रही बात हरीश रावत की तो वो बहुत बुजुर्ग हो चुके हैं।

कांग्रेस की दशा के लिए वो ही जिम्मेदार हैं। रावत को राजनीति से संन्यास लेकर अब घर में भजन-कीर्तन में समय बिताना चाहिए। यही उनके लिए और कांग्रेस के लिए भी अच्छा होगा। बकौल सुबोध, हास्यास्पद बात यह है कि कोई कांग्रेस में आने को तैयार नहीं। कांग्रेस नेता बिना सिर-पैर की बात पर सिर-फुटव्वल में मशगूल हैं। सुबोध ने आगे कहा कि कांग्रेस का चरित्र देश के सामने आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *