Friday, November 8, 2024
Latest:
कोटद्वारपौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार, चारा पत्ती लेने गई जंगल मे महिलाओं पर हाथी का हमला,एक बुजुर्ग महिला को पटक पटक मार डाला,

कोटद्वार-: लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के सुखरो में कक्ष संख्या एक मैं हाथी ने चारा पत्ती लेने गई महिलाओं पर हमला कर दिया। घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। घायल महिला का राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार चल रहा है।

अस्पताल प्रशासन ने घटना के बारे में कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह शिवपुर निवासी 65 वर्षीय कुंती देवी पत्नी चंद्रप्रकाश, 55 वर्षीय दयमंती देवी पत्नी वाचस्पति भट्ट साथी महिलाओं के साथ कोटद्वार रेंज के सुखरो कक्ष संख्या एक के जंगल मे पशुओं के लिए चारा पत्ती लेने गई थी। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे अचानक एक हाथी ने महिलाओं पर हमला कर दिया। जिसमें कुंती देवी की मौत हो गई व दमयंती देवी घायल हो गई। महिलाओं ने घर आकर घटना के बारे में घायलों के परिजनों और आसपास के लोगो को बताया। जिस पर परिजन सहित स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे । परिजन व स्थानीय लोग दोनो महिलाओं को चारपाई पर डिग्री कॉलेज रोड़ घर लेकर आये जँहा से कुंती देवी को कार से ओर दमयंती देवी को आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से अस्पताल कोटद्वार लाये । जहां चिकित्सकों ने कुंती देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि दयमंती देवी का उपचार किया जा रहा है। लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया की हाथी के हमले में एक महिला की मौत हुई है । जबकि एक महिला घायल हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक महीला के परिजनों व घायल को नियमानुसार मुवावजा दिया जाएगा। डीएफओ ने लोगो से जंगल के अंदर न जाने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में हाथियों के छोटे छोटे बच्चे साथ मे है जिससे हाथी समझता है कि लोग उनके बच्चो को नुकसान पहुंचा सकते है।
इसलिए हाथी लोगो को नुकसान पहुंचा सकते है।उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा समय समय पर लोगो को जंगल के अंदर न जाने को लेकर जागरूक करते रहते है। इसके बावजूद भी लोग जंगल के अंदर चले जाते है।

डीएफओ ने बताया कि वर्तमान में फायर सीजन चल रहा है। अधिकांश स्टाफ की ड्यूटी आग लगने की घटनाओं को रोकने में लगी हुई है। उन्होंने जनता से जंगल के अंदर प्रवेश न करने ओर आग की घटनाओं पर रोक लगाने में वन विभाग का सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *