कोटद्वार – घर के सामने ही महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसना युवक को पड़ा भारी “फैसला ऑन द स्पॉट” हुई जमकर कुटाई,,,।
कोटद्वार गढ़वाल – कोटद्वार में झंडाचौक में लोगों में उस समय कौतूहल उत्पन्न हो गया जब लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति सरेबाजार में एक युवक की धुनाई कराते हुए कोतवाली की तरफ आया, व्यक्ति ने कोतवाली के गेट पर युवक से उठक बैठक कराई गई। और फिर लकड़ी के डंडेे से पीटा। जिसके बाद पुलिस के मामला संज्ञान में आते ही दोनों को अपनी कस्टडी में ले लिया,,,
कोटद्वार थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एहसान नामक व्यक्ति ने जो कि पेशे से अधिवक्ता हैं, सोमवार शाम को थाने में तहरीर लिखवाई थी की कोई अज्ञात युवक घर के बाहर बैठे उनकी माता को अश्लील फब्तियां कस कर गया है। उसके बाद अधिवक्ता ने स्वयं उस युवक को ही ढूंढ लिया युवक को आज मारते मारते खुद ही थाने तक ले आए। वहीं आरोपी युवक की मां ने भी अपने बेटे की सरेआम की गई पिटाई के विरोध में पेशे से अधिवक्ता के विरुद्ध तहरीर लिखवाई, दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,,,
जानकारी लेने पर अधिवक्ता ने बताया कि बीती सोमवार सांय को एक युवक स्कूटी में सवार होकर ग्रास्टनगंज से होकर जा रहा था। इसी दौरान युवक ने वहां मौजूद उनके घर की महिलाओं के साथ अश्लील फब्तियां कस अभ्रदता की। स्थानीय लोगों ने युवक की स्कूटी का नंबर नोट कर लिया। थाने में रिपोर्ट लिखाने के बाद मंगलवार सुबह अधिवक्ता स्वयं युवक को तलाशते हुए उसके घर पहुंच गये। अधिवक्ता युवक को अपने साथ लेकर अपने घर महिलाओं के पास पहुंचे। महिलाओं ने पहचान की कि इसी युवक ने उनके साथ अश्लील फब्तियां कस अभद्रता की। जिस पर अधिवक्ता युवक को लेकर कोतवाली पहुंचे व साथ ही युवक को उसकी करतूत की सजा देकर ” फैसला ऑन द स्पॉट” भी किया, बाकी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।