Thursday, July 10, 2025
Latest:
Uncategorized

कोटद्वार : कोटद्वार – पौड़ी मार्ग  NH 534 दुगड्डा चूना धारा के पास सडक का हिस्सा टूटकर नदी में गिरा।

 

कोटद्वार : कोटद्वार से पौड़ी मार्ग NH 534 दुगड्डा चूना धार के पास भूस्खलन होने के कारण सड़क टूट कर नदी में गिर गयी बताते चले कि इसी रोड़ में पिछले दिनों अधिक बारिश होने के कारण इसी रोड में पांचवी मील के पास अचानक मलबा आने के कारण एक कार नाले में गिर गयी जिसमे 3 लोगो की मौत हो गयी उसी दिन से इस सड़क पर खतरा मंडरा रहा था किंतु विभागीय अधिकारियों ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नही दिया जिसके कारण आज ये सड़क पूर्ण रूप से धसने की कगार पर है।

आखिर सरकारी विभागों की नींद दुर्घटना होने पर ही क्यों टूटती है क्या विभागीय अधिकारियों की ये नैतिक जिम्मेदारी नही बनती की किसी बड़ी घटना के होने से पहले जरूरी मरम्मत कार्य करवा दिये जाये बरसात के समय ये क्षेत्र सबसे संवेदनशील इलाको में से एक है फिर विभागीय लापरवाही के कारण कई लोगो को जान गंवानी पड़ती है स्थानीय लोगो की मांग है कि जरूरी स्थानों में बड़े पुलों का निर्माण करवाया जाना अतिआवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *