कोटद्वार ! 60 हजार से अधिक युवा लेंगे अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा, भर्ती स्थल पर वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी
अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी व सेना के अधिकारियों ने किया भर्ती स्थल का निरीक्षण
कोटद्वार गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में होने वाली पहली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए 60 हजार से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। 19 अगस्त को पहले दिन चमोली जिले की भर्ती होगी। भर्ती की तैयारी को लेकर भारतीय सेना की ओर से तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि भर्ती में शामिल होने वाले युवा अपने साथ दस्तावेज अवश्य लेकर आए। सेना की ओर से युवाओं से असामाजिक तत्वों से दूर रहने की भी अपील की गई है।
यह है जिलावार भर्ती सूची
19 अगस्त को चमोली जिले के अंतर्गत जोशिमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, नारायण बगर, घाट, देवाल, आदिबद्री
20. अगस्त को चमोली व उत्तरकाशी
जिले के थलारी, गैरसैण, जिलासू, नंदप्रयाग, राजघारी, डुंडा, चिन्यालीसौण
21. अगस्त को रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी
जिले के भटवारी, बरकोट, बड़कोट, धनतारी, जोशीयाग, पुरोला, मोरी, ऊंखीमठ, बासुकेदार,
22. अगस्त को रुद्रप्रयाग व पौड़ी गढ़वाल की जखोली, रुद्रप्रयाग और लैंसडौन
23. अगस्त को पौड़ी जिले की कोटद्वार, रिखणीखाल व पौड़ी
24. अगस्त को पौड़ी जिले की सतपुली, बीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर
25. अगस्त को पौड़ी गढवाल व टिहरी
गढ़वाली जखणीखाल, चाकीसैंण, चौबट्टाखाल, यमकेश्वर, नरेंद्र नगर,
घनसाली, प्रतापनगर
26. टिहरी गढ़वाल की धनतोली, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी, जाखणी धार, कांडीसौण, गाजा, गाजा कांडीसौण, मंदागनी, नैनबाग, पोखी देवी
27. टिहरी व देहरादून जिले की बालगंगा, देहरादून, विकासनगर, त्यूनी,
28. अगस्त में देहरादून व हरिद्वार जिले
की चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश, रुडकी
29. अगस्त हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर की भर्ती आयोजित
की जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय
कुमार जोगदण्डे व आर्मी कर्नल मुनीष शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में कल विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी
ने रेखीय विभागों के अधिकारियों के
साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि अधिशासी अभियंता दुगड्डा को निर्देशित किया कि चिन्हित स्थानों पर वेरिकेटिंग तथा पार्किंग एरिया पर भी समस्त व्यवस्था सुचारू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेडिकल स्टाफ तथा एंबुलेंस की तैनाती सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि भर्ती प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच गंभीरतापूर्वक करें। जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्मिकों की तैनाती भर्ती स्थल पर की जानी है उनकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं। इस दौरान उन्होंने भर्ती स्थल पर मंच, साउंड सिस्टम, विद्युत, पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि अलग-अलग शिफ्टों में 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करें। कहा की भर्ती प्रशिक्षणार्थियों को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भर्ती स्थल पर लाना आवश्यक है। वहीं जिलाधिकारी विद्युत विभाग को विद्युत सप्लाई सुचारू रखने के साथ ही आपातकालीन में जनरेटर की व्यवस्था भर्ती स्थल पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन अधिकारी को वाहनों का प्लान तैयार करने के साथ ही विभिन्न जगहों पर वाहन का स्थान व रेट लिस्ट डिस्प्ले के माध्यम से चस्पा करने के निर्देश दिए। जिससे अभ्यर्थियों को वाहन स्थलों की सही जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को अग्निशमन वाहन तैनात करने तथा जल संस्थान को भर्ती स्थल पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने नगर
निगम आयुक्त कोटद्वार को निर्देशित किया कि अलग-अलग शिफ्टों में सफाई कर्मियों की तैनाती, मोबाइल शौचालय तथा उसमें पानी की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा की सफाई कर्मियों को वर्दी उपलब्ध तथा विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखें। कहा की प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि शहर में पशुस्वामी अपने पशुओं को छोड़ता है तो उसकी पहचान कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि समस्त होटलों में खानपान की रेट लिस्ट चस्पा करें, कहा कि जिस होटल में रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई जाती है उसके खिलाफ कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती अभ्यर्थियों के लिए आवश्यकता पड़ने पर राजकीय इंटर कॉलेज सुखरौं, कुम्भीचौड़ तथा राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में व्यवस्था करें तथा विद्यालय में विद्युत, पेयजल व शौचालय की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। बैठक में बताया गया कि इस भर्ती केंद्र पर गढ़वाल मंडल के सात जनपदों से कुल 63360 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है जिसमें चमोली के 9306 देहरादून 9148 हरिद्वार 6812 पौड़ी गढ़वाल 16330 रुद्रप्रयाग 6357 टिहरी गढ़वाल 9784 उत्तरकाशी 5623 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, एएसपी शेखर सुयाल, नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, सीओ पुलिस कॉप्स विशाल सैनी, सीओ गणेश कोहली, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।