क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट अपने संसाधनों से कोरोना महामारी में अपने क्षेत्र यमकेश्वर के गाँव गाँव जाकर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा रहे है।
यमकेश्वर-: पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के निवासी श्री सुदेश भट्ट की उपस्थिति हर उस कार्य मे पहले रहती है जिस कार्य मे मानव, पशु, पक्षियों,प्रकृति, पर्यायवरण, ओर अपनी संस्कृति की भलाई हो, पहले सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की ओर सेना से रिटायर्ड होकर अब अपने क्षेत्र की जन समस्याओं पर बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर उनको दुरुस्त करने के प्रयास में लगना उनका दैनिक कार्य है। वे अपने साथ साथ क्षेत्र के लोगों को भी इकट्ठा कर कई सामाजिक कार्य कर चुके है, पिछले लॉक डाउन में भी इन्होंने यह एक महत्वपूर्ण कार्य किया, जिस रोड को 70 सालों में कोई सरकार नही पाया था । इनकी सोच व लगन से आज उस गांव में दो पहिया रोड बनकर तैयार है ये भी जनसहयोग से कार्य कर एक पूरे देश भर में चर्चाओं में आये ।
जबकि वर्तमान में कोरोना महामारी चरम पर है। और लोग हाल परेशानी में है । ऐसे में ये युवा कहा चुप बैठने वाला था। हमेशा जन मुद्दों को लेकर चर्चाओं मे रहने वाले पूर्व सैनिक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा कोविड की इस महामारी मे जनता के सहयोग हेतु फिर आगे आये हैं,,, हाल मे ही अपनी क्षेत्र पंचायत बूंगा मे शानदार क्वारंटन केंद्र बनाकर सुदेश भट्ट ने एक बार फिर जनता के प्रति अपने समर्पंण का परिचय देकर स्थानीय जनता के बीच खुब सुर्खियां बटोरी,,,
सुदेश भट्ट ने बताया की वो क्षेत्र पंचायत बूंगा के साथ साथ बिकाश खंड की अधिकृत स्वास्थ्य समिती के सदस्य भी हैं और जिस तरह यमकेश्वर मे कोविड अपने पांव पसार रहा उससे वे काफी चिंतित दिखे, सरकार की ओर से कोई सहयोग ना मिलने से स्थानीय जनता के प्रति कोविड से बचाव हेतु सुदेश भट्ट ने सामाजिक कार्यों मे सदैव आगे रैहने वाले समाज सेवियों व सामाजिक संगठनों से क्षेत्र हित मे आगे आने एवं सहयोग की अपील करी! यमकेश्वर मे वर्तमान मे, बढ रहे कोविड संक्रमण व गांवो मे फैल रहे सर्दी जुखाम बुखार को देखते हुये कारगिल युद्ध के नायक मेजर राकेश शर्मा शौर्य चक्र, मेजर आदित्य, कर्नल हेमंत, कर्नल शर्मा, समाज सेवी संदीप ,समाज सेवी एवं ब्यवसायी उमेश गोयल ,एवं अर्नव हिमालय जी ने आगे आकर यमकेश्वर क्षेत्र मे जनता के प्रति मानवीय कर्तब्यों का पालन कर रहे सुदेश भट्ट को प्रोत्साहित किया !
साथ ही आज के विशेष योगदान के लिये सुदेश भट्ट ने मिलियन डौटर संस्था के सभी सदस्यों के विशेष योगदान व सहयोग हेतु क्षेत्र हित मे दिये गये अपार सहयोग के लिये धन्यवाद ब्यक्त किया व साथ ही यमकेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र मे 200 ब्यक्तियों के लिये कोविड किट प्रदान की गयी जिसके लिये वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी राजीव कुमार ने जनहित मे दिये गये ईस विशेष योगदान हेतु धन्यवाद ब्यक्त किया! सुदेश भट्ट ने बताया कि यमकेश्वर मे बढ रहे संक्रमण व ताजा हालातों को देखते हुये संस्था व समस्त सहयोगियों की मदद से यमकेश्वर के अंतिम पिडित तक राहत जारी रहेगी