देहरादून:-परिवारिक सामाजिक संस्था, *कुकरेती भ्रातृ मण्डल (KBM)* के अध्यक्ष श्री सुंदर श्याम कुकरेती जी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 9 नवम्बर को गेन्डखाल ढांगू ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज में विधिक सेवा प्राधिकरण(DLSA) के साथ एक बहुउद्देश्यीय कैम्प का आयोजन हमारी संस्था मिलकर करने जा रही है। जिसमे उत्तराखंड के कृषि, जल निगम, सिंचाई, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, वन विभाग, बिजली विभाग, फल सरक्षण ,उद्यान विभाग, उधोग विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे और जनता के समस्याओं के निराकरण में सहयोग करेंगे, जिसमे विधवा पेंशन, विकलांग व्यक्तियों के पेंशन या सर्टिफिकेट, समाजकल्याण से सबंधित कार्य, व स्वास्थ्य विभाग भी अपना केम्प लगाकर लोगो के स्वास्थ्य से सबंधित सलाह व निदान करेंगे। इससे पहले भी यमकेश्वर के थलनदी में *KBM* ने इसी तरह कैम्प लगवाया था जिसका आम लोगो ने भरपूर फायदा उठाया था, उसके बाद कोरोना महामारी के कारण हम लोग इस तरह के सामाजिक कार्य नही कर पाए, अब जब कोरोनकाल समाप्ति पर है । और हम लोग भी अपनी जिम्मेदारी समझकर यह सामाजिक कार्य कर रहे है। मेरा समस्थ क्षेत्र के निवासियों से निवेदन है कि इस बहुउद्देश्यीय केम्प शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निदान करवाये, ओर अधिक से अधिक लोगो तक यह सन्देश सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को इस शिविर का फायदा मिल सके,