*देहरादून के लोगों के जीवन में मिठास घोल रही ‘कुमार स्वीट शॉप’, जानें खासियत*
देहरादून. भारतीय संस्कृति में त्योहार हो या विवाह समारोह हर खुशी के मौके पर मिठाइयां जरूरी हो जाती है. देहरादून में कुमार स्वीट शॉप पर लगभग हर समारोह की मिठाइयां मौजूद होती हैं. इनकी लौकी के लड्डू, रस मलाई, बाल मिठाई के सब दीवाने हैं.
‘कुमार स्वीट शॉप’ साल 1950 से देहरादून के लोगों की खुशियों में मिठास घोल रही है.नितिन वर्मा जी ने बताया कि 1950 से देहरादून के लोगों को अच्छी क्वालिटी की मिठाईयां कुमार स्वीट शॉप परोस रहे है. कई लोग बचपन से यहां की मिठाइयां खाते हैं. वहीं, ग्राहक तलवार सिंह अमेरिका में रहते हैं, लेकिन जब भी भारत आते हैं तो वह यहां की मिठाइयां खाने जरूर आते हैं.
दुकान मालिक नितिन वर्मा जी ने बताया कि कुमार स्वीट शॉप 1950 में छोटे पैमाने पर जेठानन्द जी ने शुरू की थी, लेकिन उनके बाद उनके बेटो ने कड़ी मेहनत से कुमार स्वीट्स के स्वाद को लोगों के दिल तक पहुंचाने का काम किया।
सबसे खास बात यह है कि यहां आपको हर त्योहार पर कुछ अलग किस्म की मिठाइयां मिलेगी।चूंकि एक होली सबसे बड़ा त्योहार है उसी के मद्देनजर यहां अभी से तैयारियां की जानी शुरू हो गई है। यहां आपको हर प्रकार की मिठाइयां मिलेगी। अगर सही मायनों में कहा जाए तो कुमार स्वीट शॉप आपको हर वो चीज देगी जिसकी आप अपेक्षा करते हैं।