लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत कोरोना पॉजिटिव हुए कार्यक्रम में साथ बैठे धीरेंद्र प्रताप हुए क्वारंटाइन,,,
लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप भी क्वॉरेंटाइन हो गए है।
यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को गढ़वाल में उनके गांव जगदेई में वहां कि जानी मानी वीरांगना स्वर्गीय जग देवी की याद में एक मंदिर और शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसमें लैंसडाउन के विधायक महत दलीप सिंह रावत भी आए थे ।उन्होंने बताया कि महंत दलीप रावत को उस दिन बुखार था। परंतु दो कार्यक्रम में जाने के लिए उन्हें नैनी डांडा आना पड़ा ।इस कार्यक्रम में नैनी डांडा के ब्लॉक प्रमुख प्रशांत और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी और महिला बीजेपी की अध्यक्ष नीलम मेंदोलिया भी शामिल हुई थी।
उन्होंने कहा कि यद्यपि पूरी कार्यक्रम के दौरान वे मास्क पहने हुए थे परंतु कुछ स्थानीय पत्रकारों की अनुरोध पर तस्वीर खींचवाते वक्त एक मिनट से लिए उन्होंने और भाजपा नेताओ ने मांस्क हटाए थे।
इस बीच धीरेंद्र प्रताप ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए तमाम लोगों से अपना एंटी जन टेस्ट कराने और क्वॉरेंटाइन होने को कहा है और बताया कि वह भी अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवा रहे हैं और क्वॉरेंटाइन हो गए हैं।