कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा
Leaders of Congress and other parties joined BJP: हरदा और अनुपमा के विधानसभा चुनाव मुख्य प्रस्तावक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं ने भाजपा में शामिल हो गए हैं। पार्टी मुख्यालय में आयोजित इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की प्रेरणा से भाजपा में विश्वास जताने वाले सभी लोगों का फूलमाला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। अपने संबोधन में श्री कोठारी ने कहा कि इन नेताओं का भाजपा में शामिल होना पार्टी की ताकत को बढ़ाएगा और यह उनके लिए भी गौरवशाली है। उन्होंने कहा कि अब ये नेता भी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर अमल कर आगे बढ़ने वाली पार्टी का हिस्सा हैं।
#Leaders #Congress #parties #joined #BJP