बहुप्रतीक्षित सोलर फेंसिंग सिस्टम का विधायका श्रीमती रितु खंडूरी भूषण ने वन विभाग विश्राम भवन एवं आवासीय परिसर कुनाऊ में किया लोकार्पण
आज यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र की विधायका श्रीमती रितु खंडूरी भूषण ने वन विभाग विश्राम भवन एवं आवासीय परिसर कुनाऊ में सोलर फेंसिंग कार्य का लोकार्पण किया गया।
यमकेश्वर विधायक ने आज यमकेश्वर छेत्र के ग्राम कुनाव में 57 लाख से बनने वाली सोलर फेंसिंग के पहले चरण का उद्घाटन किया इस अवसर पर विधायक यमकेश्वर ने कहा कि सोलर फेंसिंग की यहाँ के ग्रामीणों की बहुत समय से मांग थी,हाथी व जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुँचाते थे ,ग्रमीणों लागातर उनसे सोलर फेंसिंग की मांग कर रहे थे, इस संबंद में उन्होंने मुख्यन्त्री जी से मुलाकात की ओर माननीय मुख्यन्त्री जी ने यमकेश्वर के लिए 57 लाख रुपये की सोलर फेंसिंग के स्वीकृत किये।
जिसके तहत आज पहले चरण में यमकेश्वर के ग्राम कुनाव में सोलर फेंसिंग का कार्य पूर्ण हुआ और आज इसका लोकापर्ण किया गया। इससे अब ग्रामीणों की फसलों को जंगली जानवरों व हाथियों से बचाया जा सकेगा,इसके साथ ही पुंडरासु, धमन्दा, उमरीसेण, में सोलर फेंसिंग का कार्य जारी है जल्द इसका भी जल्द लोकापर्ण किया जाएगा।
इसके साथ ही हरेला पर्व के अवसर पर यमकेश्वर विधायक ने पौधों का रोपण भी किया इस अवसर पर विधायक प्रतिनधि मुकेश देवरानी, अश्वनी गुप्ता, विजेंद्र बिष्ठ,वन विभाग के डारेक्टर डी. के सिंह, रेंजर धीर सिंह नन्दा, टम्टा जी,प्रीतम राणा, चंद्र मोहन नेगी अनुराग अमोली संतोष राणा कोटी सतीश राणा कोटी सहित काफी लोग मौजूद थे।