*सुने घर की रेकी कर ज्वैलरी व नगद धनराशी पर हाथ साफ। चोरी के माल सहित 02 शातिर चोर गिरफ्तार*
देहरादून: शिकायतकर्ता नरेश कुमार निवासी नेहरू एन्कलेव जीएमएस रोड देहरादून द्वारा थाना स्थानीय सूचना पर दी गई वह परिवार सहित 10 दिन के लिए ऋषिकेश घूमने गए हुए थे, वापस आकर देखा तो अज्ञात चोरो द्वारा घर से ज्वैलरी व नगद धनराशी चोरी कर ली गई थी ।
शिकायतकर्ता की तहरीर पर तुरन्त मुकदमा दर्ज कर विवेचना आरम्भ करते हुए माल-मुल्जिमान की तलाश की गई । चोरी की उक्त घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर महेश साहनी पुत्र सीता राम साहनी निवासी मुजफ्फरपुर बिहार व पंकज साहनी पुत्र राम बाबू साहनी निवासी मुस्तफापुर दरभंगा बिहार को गहन सुरागरसी पतारसी व सकारात्मक प्रयासों के उपरान्त मुखबिर की सूचना पर कांवली रोड निकट दत्ता एन्कलेव से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी व नकद धनराशि बरामद हुई । दोनो अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश न्यायिक हिरासत मे जिला कारागार भेजा गया । अभियुक्तग महेश साहनी पूर्व मे भी चोरी नकबजनी, आर्म्स एक्ट आदि अपराधों मे जेल जा चुका है । अभियुक्त पंकज साहनी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पूछताछ का विवरण* – गिरफ्तार अभियुक्त कबाड बीनने का काम करते है तथा अपने कार्य के लिए ऐसे समय का चुनाव करते है जब लोगो की आवाजाही बहुत कम हो । चोर लगभग दोपहर का समय चुनते है तथा बंद घरो की रैकी करते है, बंद घरो के आस-पास खडे होकर काफी देर तक रैकी के उपरान्त सन्तुष्ट होकर उक्त घर मे दोपहर के समय ही चोरी की घटना को अन्जाम देते है । उपरोक्त चोरी भी इसी प्रकार से की गई है । दोनो शराब पीने के आदी है ।