बीच सड़क पर DSP से तमंचा की नोकपर लूट! कार, वर्दी और पिस्तौल लेकर हुए फरार;
अमृतसर: DSP से लुटेरों ने बीच सड़क पर की लूटपाट, तमंचा दिखा कार, वर्दी और पिस्तौल लेकर हुए फरार; पुलिस को नहीं मिला सुराग
बहरहाल अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर सभी लुटेरों को पकड़ने का भरोसा जताया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पठानकोट से तरनतारन तक नाकेबंदी कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
डीएसपी से लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
अमृतसर में लुटेरों ने डीएसपी को भी नहीं बख्शा। यहां तीन लुटेरों ने तमंचा दिखाकर डीएसपी की कार औऱ पिस्तौल लूट ली। घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक यह वारदात गुरू अर्जुन देव नगर के पास की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एसटीएफ में तैनात डीएसपी सिकंदर सिंह अपनी बेटी के साथ फीजियोथेरेपिस्ट के पास इलाज के लिए जा रहे थे। गुरू अर्जुन देव नगर में पहुंचने के बाद बाइक पर सवार तीन लोगों ने इनकी कार के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी।
थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए डीएसपी ने बताया कि लुटेरों ने उनक ऊपर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी देकर उन्हें उनकी कार से नीचे उतर जाने के लिए कहा। इसके बाद लुटेरे उनकी कार लेकर वहां से फरार हो गए।
गाड़ी के अंदर डीएसपी की वर्दी, पिस्तौल और अन्य जरुरी कागजात भी रखे हुए थे। एक बड़े अधिकारी से सेरआम हुई लूटपाट की खबर पुलिस महकमे को मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यह भी कहा जा रहा है कि पीसीआर कर्मियों का मोबाइल भी स्विच ऑफ था। एक गंभीर बात यह भी है कि किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस वालों की ड्यूटी भी सड़क पर थी लेकिन उन्हें इस लूटपाट की भनक तक नहीं लगी।
बहरहाल अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर सभी लुटेरों को पकड़ने का भरोसा जताया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पठानकोट से तरनतारन तक नाकेबंदी कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
फतेहगढ़ चूड़िया रोड के रहने वाले डीएसपी सिकंदर सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी टांग में दर्द रहता है और अक्सर वो अपनी बेटी के साथ फिजियोथेरेपिस्ट के पास जाते हैं। पुलिस को अंदेशा है कि इस कांड में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।