लव जिहाद : नाबालिग का अपहरण करने मुजफरनगर से पौड़ी पहुंचे सुहेल और अयान की जमकर हुई खातिरदारी, जानिए खबर,,,
पौड़ी में एक 10 साल की नाबालिक का अपरहण करने के लिए मुज्जफरनगर उत्तरप्रदेश से आए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ये दो युवक बीती श्याम को एक 10 साल की नाबालिक के घर पहुंचे थे लेकिन नाबालिक के परिजनों ने सूझबूझ दिखाकर दोनो युवकों को एक कमरे में बन्द कर डाला और घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनो अभियुक्तों को परिजनों की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया और छेड़छाड़ समेत अपरहण करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा ने बताया की नाबालिक की बातचीत सोशल मीडिया के जरिए युवकों से हुए जिसके बाद मुज्जफर नगर के दो युवक सुहेल और अयान युवती को बहला फुसलाकर उसको अगवा करने के लिए पौड़ी पहुंचे थे।