*महाराज ने की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.निशंक से शिष्टाचार भेंट*
देहरादून। राज्य के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान हरिद्वार सांसद केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से शिष्टाचार भेंट की।
प्रदेश के सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आज हरिद्वार सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से उनके कार्यालय में जाकर शिष्टाचार भेंट कर नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए उन्हें बधाई दी। श्री महाराज ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. निशंक द्वारा जेईई एडवांंस्ड के पश्चात जेईई मेन 2021 से होने वाले बीटेक और बीआर्क प्रोग्राम के दाखिले में 12वीं में 75 प्रतिशत अंक और टॉप 20 पर्सेटाइल की अनिवार्यता को समाप्त किये जाने पर उनका आभार भी जताया। श्री सतपाल महाराज ने उनसे मुलाकात के समय प्रदेश में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलजुलकर कार्य करने की बात भी कही। इस अवसर पर उनके साथ टिहरी विधायक श्री धन सिंह नेगी, घनसाली विधायक श्री शक्ति लाल शाह, प्रताप नगर विधायक श्री विजय सिंह पंवार भी शामिल थे।
*निशीथ सकलानी*
मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल जी महाराज, माननीय मंत्री, पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति, उत्तराखंड सरकार।