Uncategorized

देहरादून से प्रमुख समाचार बुलेटिन

देहरादून से प्रमुख समाचार बुलेटिन

उत्तराखंड के शहरी निकाय चुनावों में आरक्षण की अंतिम सूची जारी
उत्तराखंड में शहरी निकाय चुनाव को लेकर सरकार ने आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है, जिसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

जल्द लग सकती है आचार संहिता:
उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आपत्तियों का निपटारा कर दिया गया है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार, अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है।

बारिश और बर्फबारी के आसार:
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, 23 और 24 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

हरीश रावत का बयान:
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने पूर्व सहयोगी राजीव जैन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी।

नवीन जोशी का जनसंवाद:
कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने देहरादून के 100 वार्डों का दौरा कर 350 से अधिक मीटिंग की। उन्होंने जनता की समस्याओं को समझा और समाधान का आश्वासन दिया।

पेयजल योजना में गड़बड़ी:
जल निगम और जिला पंचायत के अवर अभियंता के खिलाफ पेयजल योजना में गड़बड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

रोजगार मेला:
देहरादून के आईटीबीपी सीमा द्वार में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने 347 लोगों को नियुक्त पत्र बांटे।

राष्ट्रीय खेल पंजीकरण:
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए पंजीकरण प्रणाली तय कर ली गई है। राज्य खेल संघों को 3 से 13 जनवरी तक प्रविष्टि करनी होगी।

गोबर धन योजना:
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गोबर धन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पेयजल, पशुपालन, उरेडा, डेयरी, कृषि विभागों की जिम्मेदारी तय की।

स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में स्वामी श्रद्धानंद जी महाराज के 99वें बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *